Search

निरसा : अंकुर बायोकेमिकल्स के खिलाफ होगी आर-पार की लड़ाई : भाजपा

Nirsa : अंकुर बायोकेमिकल द्वारा खुदिया नदी में अवैध खुदाई, नदी में बहाये जा रहे जहरीले रसायन पदार्थ एवं धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना से लिये गये अवैध कनेक्शन के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी आर पार की लड़ाई लडेगी. उक्त बातें भाजपा नेता मधुरेंद्र गोस्वामी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष बांपी चक्रवर्ती एवं निरसा मंडल अध्यक्ष बृहस्पति पासवान ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कही. भाजपा नेताओं ने अंकुर बायोकेमिकल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए. कहा कि अंकुर प्रबंधन अपने निर्माण काल से ही जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों को गुमराह कर अपना स्वार्थ सिद्ध करती रही है.  निर्माण के दौरान प्रदूषण विभाग की जनसुनवाई गेस्ट हाउस में प्रायोजित लोगों द्वारा संपन्न कराया गया, वही जन बहुल क्षेत्र में शराब कारखाने को स्थापित किया गया, जो नियम विरुद्ध है. धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना से अवैध पानी का कनेक्शन लिया गया है एवं जहरीला रसायन पदार्थ नदी में बहाया जा रहा है. अंकुर प्रबंधन ने खुदिया नदी के बीचो-बीच अवैध खनन प्रारंभ कर दिया, जिसका भाजपा ने विरोध किया. अंचल अधिकारी के कार्यालय में विधायक की उपस्थिति में वार्ता हुई, जिसमें दो दिन में अवैध खुदाई भरने एवं सामान उठाने का आश्वासन दिया था. परंतु प्रबंधन वादाखिलाफी पर उतर आया है. अब भारतीय जनता पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी. आंदोलन का नेतृत्व 9 सदस्यीय समिति करेगी, जिसमें भाजयुमो जिला अध्यक्ष बम्पी चक्रवर्ती, निरसा मंडल अध्यक्ष बृहस्पति पासवान, कलियासोल मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती, बेनागोड़िया मंडल अध्यक्ष राजेश बाउरी, मधुरेंद्र गोस्वामी, मनोज भारती, रामदुलार गोस्वामी, प्रकाश भारती, अरूप मुखर्जी आदि रहेंगे.  मौके पर गोविंदा यादव, सजल दास, रतन तिवारी, सजल पांडे आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-religion-now-politics-of-language-appeasement-abhishek-singh/">धनबाद

: धर्म के बाद अब भाषा तुष्टीकरण की राजनीति : अभिषेक सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp