Nirsa : सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र में चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आ रही है. बावजूद पुलिस खाली हाथ घूम रही है. घटना गुरुवार 6 जनवरी रात की है. रूपनारायणपुर सीमांत पल्ली निवासी एक पूर्व पुलिसकर्मी के घर के किचन की खिड़की काट कर चोर करीब छह भरी सोने एंव चांदी के आभूषण, सात हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक एवं पैन कार्ड ले गये. बताया जा रहा है कि पूर्व पुलिसकर्मी नारायण ता और उनकी पत्नी घर को एक स्थानीय युवक के हवाले कर चिकित्सा के लिये कोलकाता गये थे. इसी बीच गुरुवार शाम चोरों ने उनके घर के किचन की खिड़की के कांच तोड़ दिये, फिर खिड़की में लगे ग्रिल को भी काटा और घर के अंदर घुस गए. चोर अलमारी का लॉक तोड़ कर नकदी, आभूषण, बैंक पासबुक, एटीएम आदि समेट कर चलते बने. नारायण ता की बेटी ने कहा कि उनके माता-पिता कोलकाता गये थे. घर की चाबी श्यामलाल नाम के एक स्थानीय युवक को दी थी,जो प्रतिदिन यहां सोया करता था. गुरुवार शाम को वह घर की लाइट जलाने आया तो उसे चोरी का पता चला. उसने पुलिस एवं हमलोगों को सूचित किया. इसके बाद माता, पिता और हमलोग भी पहुंचे हैं. पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है. रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस जांच में जुट गई है, हालांकि क्षेत्र में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल किये जा रहे हैं. कुछ दिन पहले श्रीकृष्णपल्ली निवासी स्वपन माझी के घर चोरी का भी कोई सुराग पुलिस ढूंढ नहीं सकी. लगातार चोरी से स्थानीय लोग भयभीत हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-theft-in-two-shops-in-front-of-jorapokhar-police-station/">धनबाद
: जोड़ापोखर थाना के सामने दो दुकानों में चोरी [wpse_comments_template]
निरसा : रूपनारायणपुर में चोरों ने पूर्व पुलिसकर्मी के घर लगाई सेंध

Leave a Comment