Search

निरसा : ईसीएल मुगमा की चापापुर कोलियरी में घुसे चोर

Nirsa : ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत चापापुर कोलियरी के मेहता डीह सीम में रविवार 2 जनवरी की रात चोरों का दल लगभग 130 फीट केबल काट कर भाग निकले. केबल काट कर भाग रहे चोरों के गिरोह ने खदान के ऊपर सुरक्षा में तैनात बजन टूडू एवं बादल बाउरी की पिटाई की तथा उन्हें एक स्थान पर बैठने को मजबूर कर दिया. तीसरे कोलकर्मी समर राय ने किसी तरह वहां से भागकर कार्यालय को जानकारी दी. उसके बाद सुरक्षा दल के अन्य सदस्य एवं कोल कर्मी पहुंचे. तब तक केबल चोर भागने में सफल रहे. चोरी गए केबल की कीमत लगभग ₹70,000 बताई जा रही है. इस संबंध में ईसीएल प्रबंधन द्वारा निरसा थाना में शिकायत दर्ज करा दी गई है. जानकारी देते हुए ईसीएल कर्मियों ने बताया कि रविवार की रात कब केवल चोरों का गिरोह मेहताडीह सिम के अंदर घुसा, पता नहीं चला. हालांकि खदान के अंदर माइनिंग सरदार, पंप खलासी आदि कर्मचारी मौजूद थे. परंतु उन्हें भी कोई जानकारी नहीं हुई. चोरों ने खदान के बीच से पंप हाउस के पहले केबल काट लिया. जब चोर खदान से बाहर निकल रहे थे तो वहां मौजूद कोल कर्मियों को भनक लगी, परंतु जब तक वे कुछ समझते, चोरों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी तथा उन्हें एक स्थान पर बैठने को मजबूर कर दिया. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-car-hit-hard-in-parked-volvo/">निरसा

: खड़ी वोल्वो में कार ने मारी जोरदार टक्कर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp