Nirsa : हथियारों से लैस दर्जनों चोरों ने शनिवार 29 जनवरी की देर रात निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवियाना मोड़ के समीप गुलगुलिया समाज के कुछ लोगों के आवास में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की और जमकर उत्पात मचाया, जिसमें युवक अरविंद गुलगुलिया बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक ने बताया कि देर रात लगभग हथियार से लैस कुछ अपराधी उनके घर की दीवार को तोड़ने लगे. आवाज सुनकर वह हल्ला करते हुए बाहर निकले तो उन्हें बंधक बनाते हुए जमकर मारपीट की तथा घर में रखे कुछ पैसे और सामान ले कर चलते बने. मारपीट से अरविंद गुलगुलिया के सिर पर गंभीर चोट है तथा उनका एक हाथ भी टूट गया है. की सूचना मिलने पर निरसा गश्ती दल सुबह घटनास्थल पहुंचा और घायल से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-alleged-sexual-abuse-on-the-pretext-of-marriage/">निरसा
: शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप [wpse_comments_template]
निरसा: गुलगुलिया बस्ती में घुसे चोर, लोगों को मार-पीट कर किया घायल

Leave a Comment