Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा स्टेशन रोड के समीप पश्चिम बंगाल के सोदपुर एरिया के सीआईएसफ एवं ईसीएल सांकतोड़िया हेड क्वार्टर के टास्क फोर्स ने बुधवार 22 दिसंबर की देर रात कोयला लदे तीन ट्रकों को पकड़ा. सभी ट्रकों को निरसा थाना को सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ कमांडेट तुषार कुमार को सूचना मिली कि स्टेशन रोड मुगमा से अवैध कोयला ट्रकों में लादकर अन्यत्र भेजा जा रहा है. टीम ने कोयला लदे ट्रकों को रोककर कागजात की मांग की, परंतु ट्रक चालक कागजात दिखाने की बजाय भाग निकले. टीम को शक हुआ कि ट्रकों में अवैध कोयला लदा हुआ है. जब टीम ने जांच की तो एक ट्रक में स्लैक और दो ट्रकों में स्टीम कोयला लदा पाया. ज्ञात हो कि मुगमा स्टेशन रोड व उसके आसपास के कई भट्ठों से वृहद पैमाने पर अवैध कोयला लदा ट्रक पश्चिम बंगाल एवं बिहार भेजा जा रहा है. यह सूचना टास्क फोर्स को मिल गई और टीम ने तीनों ट्रकों को पकड़ लिया है हालांकि निरसा थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने टालमटोल जवाब दिया. निरसा थाना की पुलिस कागजात की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. ट्रक की सूचना पाकर ईसीएल मुगमा की सीआईएसएफ टीम, सुरक्षा टीम पहुंची, जबकि टीम द्वारा निरसा पुलिस को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-corporation-bans-low-thickness-plastic-carry-bags/">धनबाद
: कम मोटाई के प्लास्टिक कैरी बैग पर निगम ने लगाई रोक [wpse_comments_template]
निरसा : मुगमा में पकड़े गए तीन अवैध कोयला लदे ट्रक

Leave a Comment