Search

निरसा : जयंती पर डॉ अंबेडकर को श्रद्धा सुमन, शहादत दिवस पर गुरुदास को नमन

 Nirsa : ईसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती एवं शहीद कामरेड गुरुदास चटर्जी का 22 वां शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं ईसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक बीसी सिंह मौजूद थे. बाबा साहब एवं शहीद कामरेड गुरुदास चटर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई. बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर संकल्प दोहराया गया कि संविधान सर्वोपरि है. संविधान की रक्षा कर ही देश आगे बढ़ेगा. कहा गया कि गरीब, शोषित, पीड़ित और वंचित समाज की आवाज को बुलंद करने का काम गुरुदास चटर्जी ने किया. उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. [caption id="attachment_289359" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/arup-chaterji-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" /> श्रद्धांजलि देते पूर्व विधायक अरूप चटर्जी[/caption] इधर मीडिया से बातचीत में अरूप चटर्जी ने कहा कि उनके पिता ईसीएल कर्मी रहे और आज भी कर्मियों के दिल में बसे हैं. महाप्रबंधक कार्यालय में आज सभी कर्मियों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरूप के साथ जीएम बीसी सिंह, मासस नेता अघम राम, कार्तिक दत्ता, रोशन मिश्रा, रामजी यादव, दीपक सिंह समेत ईसीएल के सभी पदाधिकारी व मासस कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-shopkeepers-clashed-with-the-administration-who-went-to-vacate-the-public-market-in-the-old-market/">धनबाद

: पुराना बाजार में जनता मार्केट खाली कराने गए प्रशासन से भिड़े दुकानदार [wpse_comments_template]     ">https://lagatar.in/dhanbad-shopkeepers-clashed-with-the-administration-who-went-to-vacate-the-public-market-in-the-old-market/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp