Nirsa : कापासारा आउटसोर्सिंग में रविवार 9 जनवरी को हैवी ब्लास्टिंग से बिहार-बंगाल के घर क्षतिग्रस्त होने एवं मवेशियों को चोट लगने सहित अन्य मुद्दों पर सोमवार 10 जनवरी को अभिकर्ता कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. कापासारा कोलियरी प्रबंधक अभिकर्ता बीसी सिंह, भाजपा एग्यारकुंड मंडल अध्यक्ष रंजीत मोदी एवं सोमेन सिंह तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में रविवार की घटना पर चर्चा हुई. प्रबंधन पर आरोप लगाया गया कि उनकी लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. हैवी ब्लास्टिंग रोकने तथा लोगों की परेशानी को लेकर कई चरणों मे बैठक हुई है. बावजूद प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा सका है. काफी हो हंगामा के बाद प्रबंधक द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि दो दिनों के अंदर ग्रामीणों की क्षति का आकलन कर भरपाई कर दी जाएगी. इसके अलावा बिहार बंगाल के दो युवकों को नियोजन, बिजली, पानी, मेडिकल, सीएसआर के तहत गांव के विकास सहित अन्य मुद्दों पर सहमति बनी. अभिकर्ता बीसी सिंह ने जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-70-sacks-of-coal-including-seven-scooters-seized/">धनबाद
: सात स्कूटर सहित 70 बोरियां कोयला जब्त [wpse_comments_template]
निरसा : कापासारा कोलियरी अभिकर्ता कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता

Leave a Comment