Nirsa : कापासारा आउटसोर्सिंग में शनिवार 5 फरवरी की शाम हैवी ब्लास्टिंग से बिहार बंगाल के घर के चहारदीवारी पर लगभग 20 किलो का पत्थर आ गिरा. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्पादन ठप कर दिया. रविवार 6 फरवरी की सुबह 10 बजे अभिकर्ता कार्यालय में त्रिपक्षीय हुई. इसके बाद आउट सोर्सिंग का उत्पादन शुरू हो गया. वार्ता में कापासारा कोलियरी प्रबंधक अभिकर्ता बीसी सिंह, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में शनिवार की घटना पर चर्चा हुई. ग्रामीणों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. हैवी ब्लास्टिंग रोकने तथा आसपास के घरों व जानवरों की परेशानी पर कई चरणों में बैठक हुई है. बाबजूद प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इधर इस तरह की घटना लगातार होती आ रही हैं. काफी हल्ला-हंगामा के बाद प्रबंधक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जो भी ग्रामीणों की क्षति हुई है, उसका आकलन निकालकर भरपाई कर दी जाएगी. वार्ता में काशी शर्मा, शशि तिवारी, रामजी यादव, अरुण सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-high-powered-committee-of-railway-listened-to-the-complaints-of-the-examinees/">धनबाद
: रेलवे की उच्चाधिकार समिति ने परीक्षार्थियों की शिकायतें सुनी [wpse_comments_template]
निरसा : कापासारा कोलियरी में हैवी ब्लास्टिंग सहित कई मुद्दों पर त्रिपक्षीय वार्ता

Leave a Comment