Nirsa : डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा गुरुवार 27 जनवरी को राजपुरा बस्ती में 50 महिलाओं के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. कोरोना महामारी की गाइड लाइन का पालन करते हुए असहाय महिलाओं के बीच आटा, दाल, चावल, तेल, साबुन, मसाला, कंबल, मास्क का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद महिला मंडल मुगमा शाखा की सदस्यों ने बताया कि डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा के निर्देश पर कोरोना काल में इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस समूह द्वारा बीच बीच में सामाजिक कार्य किया जाता रहा है और आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान महिला मंडल मुगमा शाखा की रेशमी कुमारी, विजय लक्ष्मी कलबल, राखी श्रीवास्तव, इंदु सिंह, सुधा टोप्पो सहित आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-hurl-will-provide-employment-to-75-local-youth/">धनबाद:
पचहत्तर प्रतिशत स्थानीय युवा को रोजगार देगा हर्ल [wpse_comments_template]
निरसा : त्रिशक्ति महिला मंडल ने असहायों के बीच खाद्य सामग्री बांटी

Leave a Comment