Search

निरसा : ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

Nirsa  : निरसा थाना अंतर्गत निरसा - कालूबथान रोड पर भालजोरिया दुर्गा मंदिर के समीप भालजोरिया निवासी 25 वर्षीय  को निरसा से कालूबथान की ओर जा रहे ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे टुनी रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टुनी रजक मां भवानी मंदिर से लौट रहे थे. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर निरसा पुलिस के हवाले कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को मुआवजे की  मांग को लेकर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में निरसा - कालूबथान रोड जाम कर दिया. निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने धरना पर बैठे लोगों को आश्वस्त किया है कि ट्रक मालिक एवं जिस भट्ठा में ट्रक लोडिंग के लिए जा रहा था,  उस भट्ठा मालिक से मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलवाया जाएगा.

ट्रक का पिछला चक्का उसके ऊपर से गुजर गया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक सांगामहल निवासी हेमंत मंडल लापरवाही एवं तेजी से ट्रक ले जा रहा था. इसी क्रम में मंदिर से लौट रहे टेनी रजक को धक्का मार दिया. धक्का लगते ही टेनी ट्रक के नीचे जा गिरा. ट्रक का पिछला चक्का उसके ऊपर से गुजर गया.  घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि टेनी रजत काफी मिलनसार युवक था. बरसों से वह प्रतिदिन श्मशान घाट एवं श्मशान घाट स्थित मां भवतारिणी मंदिर की साफ-सफाई करता था. याग भी पढें :">https://lagatar.in/dhanbad-bloody-conflict-in-the-family-of-vinod-bihari-mahto-daughter-in-law-vinita-singh-and-son-seriously-injured/">

विनोद बिहारी महतो के परिवार में खूनी संघर्ष,पौत्रवधू विनीता सिंह और पौत्र गंभीर घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp