Search

निरसा : कुमारधुबी की भाग्यलखी इन्कलाइन से बैट्री चोरी में दो गिरफ्तार

Nirsa :  ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कुमारधुबी कोलियरी की भाग्यलखी इंक्लाइन के पंखा घर से गत दिनों चार बैट्री चोरी के मामले में चिरकुंडा पुलिस ने बैट्री चोरी के आरोप में बैट्री सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कोलियरी की बगल स्थित ईदगाह बस्ती में चोरी की बैट्री है. सूचना के आधार पर ईदगाह बस्ती में छापेमारी कर मनोज बाउरी व उसके साला अकबर अली उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया. चार बैट्री भी बरामद कर ली. प्रभारी कुमार ने कहा कि कोलियरी की बाउंड्री के पीछे ही मनोज बाउरी का घर है. बाउंड्री के नीचे नाला बना हुआ है, जिसके सहारे वह कोलियरी के अंदर घुसा और बैट्री की चोरी की. प्रभारी ने कहा कि मनोज बाउरी मूलतः कतरास का रहने वाला है. ईदगाह बस्ती में शादी की और यहीं रहने लगा. उन्होंने कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया है. यह भी पढ़ें : निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-people-of-ansar-mohalla-waiting-for-drinking-water-for-five-years/">निरसा:

पांच साल से पीने के पानी का इंतजार कर रहे अंसार मुहल्ला के लोग [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp