Search

निरसा : राजपुरा ओसीपी में चाल धंसने से दो घायल, एक की हालत गंभीर

Nirsa : ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत राजपुरा ओसीपी में सुबह 5 से 6 बजे के बीच अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो व्यक्ति घायल हो गएस जिनमें एक की हालत गंभीर है. उसे अवैध खनन में लगे लोग बेहतर इलाज के लिए गुपचुप तरीके से बंगाल के अस्पताल में भेज रहे हैं. बताया जाता है कि रोजाना की तरह वे सभी कोयला निकालने के लिए राजपुरा खदान पहुंचे. अभी कोयला निकालने के लिए गए ही थे कि अचानक चल धंस गया, जिसकी चपेट में दो लोग आ गए. एक की हालत गंभीर बताई गई है. उसके दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. वही दूसरा खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घटना के बाद से राजपुरा ओसीपी में सन्नाटा पसरा हुआ है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-give-15-lakhs-to-the-relatives-of-the-deceased-dipankar/">निरसा

: मृतक के परिजनों को दें 15 -15 लाख : दीपांकर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp