Nirsa : कुमारधुबी स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर शक्ति पुंज एक्सप्रेस में सोमवार 21 मार्च को मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. उसके पास से दो मोबाइल भी बरामद हुआ है. बिट्टू कुमार गुप्ता को प्लेटफार्म नंबर दो और सूरज कुमार सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. दोनों कुमारधुबी मुंडा धौड़ा निवासी हैं. कुमारधुबी जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार सिह ने बताया कि एएसआई साहेबराम मुर्मू शनिवार की रात को स्टेशन पर ड्यूटी में थे, तभी डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन से दो युवक उतरे. संदेह होने पर दोनों को रोका गया. उनमें एक युवक चकमा देकर भाग निकला. बिट्टू नामक युवक को पकड़ लिया गया। उसके पास से अलग अलग कंपनी के दो मोबाइल बरामद किये गए. युवक ने मोबाइल से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका. पूछने पर उसने अपना नाम मुंडा धौड़ा निवासी बिट्टू कुमार गुप्ता और भागने वाले युवक का नाम सूरज कुमार सिंह बताया. बाद में पुलिस ने सूरज को उसके घर से दबोच लिया. बताया कि जब्त मोबाइल से पुलिस ने संपर्क किया तो वह पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना निवासी विकास कुमार साहा का बताया गया. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-the-lock-is-hanging-in-the-toilet-built-at-a-cost-of-crores/">निरसा
: करोड़ों की लागत से बने शौचालय में लटका है ताला [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/nirsa-the-lock-is-hanging-in-the-toilet-built-at-a-cost-of-crores/">
निरसा : शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी के आरोपी दो युवक गिरफ्तार

Leave a Comment