Nirsa: कालूबथान ओपी क्षेत्र के पाथरकुआं पंचायत भवन के समीप बलियापुर पतलाबाड़ी मुख्य सड़क पर शनिवार 29 जनवरी की देर शाम एक वाहन की चपेट में आने से छागलिया गांव निवासी शिवु धीवर एवं उसके साथी बापी धीवर बुरी तरह जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही कालूबथान पुलिस पहुंची. घटनास्थल पर आस पास के लोगों की भीड़ भी जुट गई. पुलिस ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. शिबू के सिर में गहरी चोट है एवं दोनों का हाथ टूट गया है. बापी के सिर पर भी गहरी चोट लगी है. दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. दोनों बाइक से पतलाबाड़ी की ओर से कलियासोल की तरफ आ रहे थे. पाथरकुआं पंचायत भवन के समीप टर्निगं में एक वाहन के धक्के से करीब दस फीट तक फेंका गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-alleged-sexual-abuse-on-the-pretext-of-marriage/">निरसा
: शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप [wpse_comments_template]
निरसा :वाहन के धक्के से बाइक पर सवार दो युवक घायल

Leave a Comment