Search

निरसा : कोयला चोरी रोकने के लिए आंदोलन करेगा संयुक्त मोर्चा

Nirsa: मैथन बाईपास स्थित राजद कार्यालय में संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कोयला चोरी एवं जर्जर सड़क को लेकर प्रेस वार्ता की. वार्ता में राजद, मासस, झामुमो, माले एवं लोकतांत्रिक जनता दल के नेता मौजूद थे. प्रेस वार्ता में राजद के वरीय नेता शिवनाथ यादव ने कहा कि देश की नब्ज कहे जाने वाले एनएच की स्थिति काफी जर्जर है. झारखंड बोर्डर से लेकर बरवाअड्डा तक सड़क की स्थिति भयावह है. यहां आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है. इसके अलावा मैथन, कुमारधुबी की सड़क की हालत भी दयनीय हो चुकी है, जिसकी मरम्मत की सख्त जरूरत है. इधर क्षेत्र में कोयला चोरी खुले आम हो रही है, जिसे रोकने वाला कोई नजर नहीं आता. कोयला चोरी रोकने के लिए एसएसपी एवं ग्रामीण एसपी धनबाद से भेंट कर ज्ञापन सौंपा जाएगा. कहा कि अगर उनकी इन मांगों पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संयुक्त मोर्चा रणनीति तय कर आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इस अवसर पर मनोज राउत, संजय यादव, बलदेव सिंह,  रोहित सिंह, पी एल मुर्मू आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-elders-of-lalmani-old-age-home-did-not-get-corona-vaccine/">धनबाद

: लालमणि वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को नहीं लगा कोरोना का टीका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp