निरसा : ग्रामीणों ने नहीं होने दी भू-धंसान स्थल की भराई

Nirsa: निरसा थाना अंतर्गत नीचे कुहंका स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के मैदान में अवैध खनन के कारण भू-धसान स्थल की भराई ग्रामीणों ने नहीं होने दी. ईसीएल सिक्योरिटी टीम को ग्रामीणों ने कहा कि पहले गांव के आसपास संचालित अवैध उत्खनन स्थलों की भराई कराई जाए. उसके बाद ही जमींदोज हुए स्थल की भराई होगी. ईसीएल सिक्योरिटी टीम जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर लेकर वापस लौट गई. 19 दिसंबर की सुबह जोरदार आवाज के साथ नीचे कुहंका स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र के मैदान में लगभग 15 फीट जमीन अचानक धस गई. एक वर्ष पूर्व भी उक्त स्थान पर ही लगभग 15 फीट के दायरे में भू-धसान की घटना हुई थी. 20 दिसंबर की दोपहर ईसीएल के एसआई बलदेव यादव के नेतृत्व में टीम भूधसान स्थल की भराई करने पहुंची थी. टीम को देखते ही ग्रामीण पहुंच गए और भराई कार्य नहीं करने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास खुदिया नदी के दोनों किनारे कई स्थानों पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है. अवैध खनन स्थल की भराई नहीं होने के कारण बार-बार गांव के स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र का मैदान भू-धसान से प्रभावित हो रहा है. यह तो गनीमत है कि दोनों ही बार स्कूल बंद था, नहीं तो बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी. यदि ईसीएल प्रबंधन सही में अवैध उत्खनन स्थलों की भराई कराना चाहताहै तो वह पहले अवैध उत्खनन स्थलों की भराई करे. ग्रामीणों ने कहा कि अवैध उत्खनन जब तक चलता रहेगा, हमारा गांव सुरक्षित नहीं रह सकता. ईसीएल की टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि, जल्द ही अवैध उत्खनन स्थलों की भराई की जाएगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment