NIRSA : ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कुमारधुबी कोलियरी में नवनिर्मित डिस्पेंसरी का उद्घाटन एवं आरओ प्लांट का निरीक्षण शुक्रवार 25 मार्च को वेलफेयर बोर्ड मेंबर्स ने किया. गया. इसके पहले डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया. सभी सदस्यों ने आरओ प्लांट का निरीक्षण किया एवं कार्यशैली पर खुशी जाहिर की उन्होंने मीडिया से कहा कि कुमारधुबी कोलियरी प्रबंधन ने जर्जर डिस्पेंसरी का जीर्णोद्धार कर अच्छा काम किया है. आरओ प्लांट का रखरखाव भी अच्छे तरीके से किया जा रहा है. इसका उद्घाटन 2020 में किया गया था. 2 वर्ष बाद भी प्लांट ठीक से चल रहा है. वे लोग हर एरिया में जाकर बीच-बीच में निरीक्षण करते रहते हैं. इस पूरे मामले में यूनियन के सदस्यों को शामिल नहीं किए जाने से क्षुब्ध बीसीकेयू नेता रामजी यादव ने कहा कि यूनियन के सदस्यों को नहीं बुलाना प्रबंधन की मनमानी दर्शाता है. निश्चित रूप से यह घोटाले की ओर इशारा कर रहा है. जब यह डिस्पेंसरी बन रही थी, तब भी अनियमितता को लेकर आवाज उठाई थी. लगता है कि उसी आपत्ति ज के कारण प्रबंधन ने किसी भी यूनियन नेता को नहीं बुलाया. कहा कि इसका असर पूरे मुगमा एरिया में पड़ सकता है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-worship-of-mother-sheetla-started-with-pomp-in-birsinghpur-devotees-gathered/">निरसा
: बीरसिंहपुर में धूमधाम से शुरू हुई मां शीतला की पूजा, उमड़े भक्त [wpse_comments_template]
निरसा : वेलफेयर बोर्ड ने किया कुमारधुबी कोलियरी में आरओ प्लांट का निरीक्षण

Leave a Comment