Search

निरसा :  गुरुदास चटर्जी का शुरू किया गया आंदोलन जारी रखेंगे: विनोद सिंह

Nirsa: मासस के पूर्व विधायक शहीद कामरेड गुरुदास चटर्जी का 22वां शहादत दिवस 14 अप्रैल गुरुवार को देवली में मनाया गया. शहीद स्मारक पर कामरेड गुरुदास चटर्जी की तस्वीर पर मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं उनकी धर्मपत्नी आनंदिता चटर्जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि बगोदर के माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है. लेकिन भाजपा सरकार त्योहारों को उन्माद में बदलने की साजिश कर रही है. धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है. जेएनयू में शाकाहारी एवं मांसाहारी के नाम पर उन्माद फैलाया जा रहा है. मोदी सरकार सार्वजनिक संपत्ति को कॉरपोरेट घराने के हाथ में बेचने का काम कर रही है. विस्थापितों का हक छीना जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहीद गुरदास चटर्जी ने राष्ट्रीयकरण के खिलाफ आंदोलन चलाया और कोल माफियाओं के हमले में शहीद हो गए. शहीदों को अमर रखने के लिए पार्टी आंदोलन करती रहेगी.

आवाज उठाता रहेगा लाल झंडा : अरूप चटर्जी

पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि झारखंड आंदोलन में मासस की अग्रणी भूमिका रही है. एके राय, बिनोद बिहारी महतो एवं शिबू सोरेन ने झारखंड निर्माण का सपना बुना था. लेकिन झारखंड राज्य अलग होने के बाद यहां  जल,  जंगल, जमीन एवं खनिज संपदा की लूट चल रही है. गुरुदास चटर्जी कोयला चोरी के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे. चुनाव जीतने के तीन महीने बाद ही उनकी हत्या कर दी गई. झारखंड में गलत के खिलाफ लाल झंडा आवाज उठाता रहा है. आगे भी संघर्ष जारी रहेगा. [caption id="attachment_289702" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/anandita-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" /> श्रद्धांजलि देती पूर्व विधायक की पत्नी एवं अन्य लोग[/caption]

नरेंद्र मोदी को मार्क्सवादी विचारधारा से डर : हलधर

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में पूरे देश में फासीवाद लागू हो गया है. संविधान और अधिकारों का हनन किया जा रहा है. केंद्र की भाजपा सरकार ऐसा कानून बना रही है कि बिना ट्रायल लोगों को जेल भेजा जा सके. नरेंद्र मोदी को डर मार्क्सवादी विचारधारा से है. शोषण मुक्त झारखंड के निर्माण के लिए मार्क्सवादी विचारधारा के लोग आंदोलन करेंगे.

देश की अर्थव्यवस्था चौपट : जनार्दन प्रसाद

माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य जनार्दन प्रसाद ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. नौकरी के लिए युवा दर-दर भटक रहे हैं. भाजपा द्वारा फासीवादी हमला किया जा रहा है. इसको कुचलने का काम लाल झंडा करेगा. मंच का संचालन दिल मोहम्मद अंसारी तथा धन्यवाद ज्ञापन मंटू पटवार ने किया. संबोधन में डेंगू ठाकुर, फातिमा अंसारी, रुस्तम अंसारी, बबलू महतो, हरिप्रसाद पप्पू, राम कृष्णा सिंह, पवन महतो, काशीनाथ चटर्जी, कार्तिक दत्ता,  दिलीप चटर्जी, डोरा मंडल, शेख रहीम, रेखा मंडल ,पीएल मुर्मू, नीलू मुख़र्जी, सोमनाथ चक्रवर्ती, लाल मोहन महतो, सूवल दास, कुद्दुस अंसारी, रामचंद्र विश्वकर्मा आदि शामिल थे. सभा के पूर्व सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद गुरदास चटर्जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. शहीद गुरुदास चटर्जी अमर रहे नारे लगाए गए. यह भी पढ़ें :  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-bit-clerk-toofani-prasad-drowned-in-the-pond/">धनबाद:

बीआईटी के लिपिक तूफ़ानी प्रसाद तैराकी सिखाने गए थे, खुद तालाब में डूब गए [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/dhanbad-bit-clerk-toofani-prasad-drowned-in-the-pond/">

     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp