Search

निरसा :  महिला ने सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मामला

Nirsa : चिरकुंडा थाना क्षेत्र की सुभाष नगर निवासी आरती कुमारी ने अपने सास, ससुर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला चिरकुंडा थाना में दर्ज कराया है. आवेदन में आरती ने बताया है कि उसकी शादी 2016 में आनंद चौधरी के साथ हुई. शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज की मांग करते हुए तरह तरह से मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. वह अपने माता पिता से आपबीती नहीं बता रही थी, जिसका फायदा उठाते हुए ससुराल वालों ने कई बार जान से मारने एवं जलाने का भी प्रयास किया. आवेदन में कहा गया है कि प्रताड़ना का दाग उसके शरीर पर देखा जा सकता है. महिला ने कहा है कि उसकी ससुराल में जूनकुदर निवासी शिवनाथ केवट आते-जाते थे और अक्सर उसके साथ छेड़खानी करते थे. उन्होंने उसे पति आनंद सहित घर से निकालने का भी प्रयास किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दूसरी तरफ उसी पीड़ित महिला ने चिरकुंडा इंसपेक्टर दिलीप यादव पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है और आवेदन देकर वरीय पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में कहा गया है कि वह अपने सास-ससुर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने चिरकुंडा थाना पहुंची तो उसे पूरे दिन बैठाया गया. रात में उसका आवेदन लिया गया और आरोपियों को पकड कर थाना लाया गया. परंतु जब अगले दिन वह थाना गयी तो आरोपी छूट चुके थे और इंस्पेक्टर दिलीप यादव उसे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे. पूछने पर मुझे गुमराह करने लगे. पीडिता आरती ने गाली गलौज और थानेदार के अभद्र व्यवहार की ऑडियो रिकार्डिंग होने की बात भी आवेदन में कही है. हालांकि इंस्पेक्टर दिलीप यादव ने कहा कि उनपर जो भी आरोप लगाया गया है, पूरी तरह से निराधार है. इस मामले की छानबीन की जा रही है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-two-dead-due-to-food-poisoning-condition-of-six-critical/">गिरिडीह

: फूड प्वाइजनिंग से दो की मौत, छह की स्थिति नाजुक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp