Search

निरसा : बीरसिंहपुर में धूमधाम से शुरू हुई मां शीतला की पूजा, उमड़े भक्त

Nirsa : बीरसिंहपुर स्थित मां शीतला मंदिर में शुक्रवार 25 मार्च को धूमधाम से पूजा शुरू हो गई. पूजा के लिए सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे और प्रसाद चढ़ाने का सिलसला जारी रहा. पूरा बीरसिंहपुर ढोल-नगाड़ों से गुंजायमान हो गया. गांव में मेला का दृश्य था. मेला में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, चरखी, महिलाओं के उपयोग के सामान की दुकानें लगी थीं. मंदिर के पुजारी असीम कुमार भट्टाचार्य ने बताया कि यह पूजा उनके पूर्वजों द्वारा शुरू की गई थी. कहा कि पूजा की शुरुआत तब हुई, जब दादा जी के सपनों में मां आई और कहा कि उनकी पूजा की जाए. उन्होंने गांव की भलाई के लिए मां की स्थापना शीतला मंदिर में की. उसके बाद से लगातार यहां पूजा होती रही है. जो भी भक्त मां के दरबार में आता है, उनकी मनोकामना पूरी होती है. आज जिस दौर से पूरा देश गुजर रहा है, मां से कामना करते हैं कि सुख-शांति और समृद्धि आए. लोग अमन चैन से रह सकें. पूजा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए निरसा पुलिस तैनात थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-of-loyabad-fed-up-with-assurances-besieged-the-corporation-for-water/">धनबाद

: आश्वासनों से तंग लोयाबाद के लोगों ने पानी के लिए किया निगम का घेराव [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp