Search

निरसा: झामुमो के युवा नेता ने पोकलेन मंगा कर सड़क की सफाई कराई

Nirsa : शिवलीबाड़ी के झामुमो युवा नेता गुलाम कुरैशी ने शनिवार 26 मार्च की देर रात कालीमंडा समीप सड़क पर जमे कचरे की सफाई कराई. युवा नेता गुलाम कुरैशी ने बताया कि उन्हें सड़क से आनेजाने वाले लोग सहित आसपास के निवासियों द्वारा लगातार सफाई के लिए कहा जा रहा था. उसके बाद उन्होंने पोकलेन मंगवाकर सड़क पर जमे कचरे की सफाई कराई. सफाई होने से राहगीर एवं आसपास के लोगों को कुछ दिनों के लिए राहत मिली है. बता दें कि कालीमंडा के समीप कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिसने लगभग आधा जीटी रोड ढक लिया है. इस रास्ते से रोजाना जिला प्रशासन और प्रखंड के लोगों का आनाजाना लगा रहता है. मगर इस कचरे की सफाई की पहल कोई नहीं कर रहा. जिला प्रशासन स्वच्छता को लेकर 16 से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है. इस उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मगर सफाई कहीं भी नहीं की गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-accused-of-assault-and-snatching-after-entering-the-shop/">निरसा

: दुकान में घुसकर मारपीट करने और छिनतई का आरोप [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp