Search

निरसा : कुमारधुबी स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

NIRSA : चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारधुबी स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ कर शिवलीबाड़ी अली मोहल्ला निवासी अली हुसैन की मौत हो गई. सूचना मिलते ही सीआईएसएफ बराकर की टीम, कुमारधुबी पुलिस एवं चिरकुंडा पुलिस पहुंची और कानूनी प्रक्रिया में जुट गई. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के भाई नाजिर हुसैन ने बताया कि 16 मार्च बुधवार की रात करीब 1:30 बजे वह घर से यह कह कर निकला कि चाय पी कर आ रहे हैं. परंतु वह नहीं लौटा. उसकी खोजबीन की, मगर कहीं पता नहीं चला. सुबह बहन मुशर्रफ जहां बराकर काम करने के लिए जा रही थी, तो जिलिया पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक के समीप भाई का शव देखा. उन्होंने मुझे सूचित किया. भाई मानसिक रोग से पीड़ित था. इलाज भी जारी था. भाई की मौत पर बहन का रो रो कर बुरा हाल है. बताया कि 1 माह पहले ही पिता की मौत हुई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-corona-is-not-over-avoid-holi-milan-dr-rajkumar-singh/">धनबाद

: कोरोना खत्म नहीं हुआ, होली मिलन से बचें : डॉ राजकुमार सिंह [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp