Search

निरसा: तालाब के दलदल में डूबे दो बच्चों को बचाने में युवक की मौत

Nirsa : ठेकेदार की भूल ने मंगलवार 22  मार्च को एक युवक की जान ले ली. निरसा  विधानसभा क्षेत्र के बेनगड़िया पंचायत में तालाब का जीर्णोद्धार मनरेगा के तहत किया जा रहा था. पानी की निकासी के लिए मेड़ की कटाई जेसीबी मशीन से की गई था. कटाई करने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया. इसी बीच मछली पकड़ने के लिए घाघरा पंचायत के दो बच्चे उस तालाब में गए और अचानक दोनों दलदल में फंस गए. दोनो को बचाने के लिए उसी गांव का एक युवक सौरव दलदल में उतरा. तभी अचानक ऊपर से मेड़ की मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा उस पर आ गिरा, जिसमें वह दब गया. गांव के कुछ और युवक उसे बचाने के लिए कुदाल लेकर उसी दलदल में उतरे. काफी मशक्कत के बाद उसे निकाल लिया गया, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतक के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. निरसा पुलिस घटनास्थल पर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. यह भी पढ़ें :  निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-12-tonnes-of-coal-hidden-in-bushes-seized-near-barmuri-ocp/">निरसा:

बरमुरी ओसीपी के पास झाड़ियों में छिपा 12 टन कोयला जब्त [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/nirsa-12-tonnes-of-coal-hidden-in-bushes-seized-near-barmuri-ocp/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp