Nirsa : मैथन स्थित बीएसके कॉलेज मैदान में विगत रात्रि को स्थानीय युवाओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में मैथन एवं आसपास के लोग होली मिलन समारोह में शामिल हुए एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. हालांकि इसी समारोह में रात्रि 12:00 बजे के बाद बार बालाओं के नृत्य को लेकर कुछ युवक आपस में ही भिड़ गए, जिससे समारोह के रंग में भंग पड़ गया. कुछ देर के हंगामे के बाद मैथन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बार बालाओं का नृत्य प्रोग्राम भी बंद करा दिया. समारोह में पुनीत भास्कर, दीनबंधु महतो, सुदेश सिंह, मोना शर्मा, भीम महतो, अनुज सिंह, अंकित सिंह, राहुल तिवारी, नितेश तिवारी, देवाशीष महतो, भोला लोहार, अविनाश सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-eight-and-a-half-kg-of-ganja-recovered-from-purushottam-express/">धनबाद
: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से साढ़े आठ किलो गांजा बरामद [wpse_comments_template]
निरसा: बीएसके कॉलेज मैदान में युवाओं ने खेली होली

Leave a Comment