निरसा के बीडीओ ने सखी मंडल को दिया हर मदद का आश्वासन
Nirsa : निरसा प्रखंड सभागार में बीडीओ विकास कुमार राय की अध्यक्षता में सखी मंडल के सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में सखी मंडल की डीपीएम रीता सिंह, सीओ नितिन शिवम गुप्ता मौजूद थे. बैठक में बीडीओ विकास कुमार राय ने कहा कि सखी मंडल के सदस्य एचडी मधुमक्खी पालन कर अपनी आजीविका बढ़ाना चाहते हैं तो प्रखंड कार्यालय एवं पशुपालन विभाग द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा. सखी मंडल के सदस्य अन्य क्षेत्र में काम कर आजीविका बढ़ाना चाहते हैं तो प्रखंड स्तर से जो भी सुविधाएं उन्हें मिलनी चाहिए, उन्हें दी जाएगी. बैठक में सखी मंडल के सदस्यों ने टीएचआर का बकाया पैसा एवं एडब्ल्यू के कामकाज की समीक्षा एवं अन्य बकाया पैसे की बात रखी. डीपीएम रीता सिंह ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि टी एच आर का बकाया पैसे का भुगतान बहुत जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड से ग्राम स्तर तक सभी महिलाओं के साथ प्रखंड के पदाधिकारी बेहतर व्यवहार करेंगे. मिलजुल कर अपनी आजीविका को बढ़ाएं तथा महिला सशक्तीकरण को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें. [wpse_comments_template]

Leave a Comment