के 32 किसान संगठनों का फैसला, चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं, चढूनी का पार्टी बनाने का निर्णय व्यक्तिगत
पुलिस को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए
जानकारी के अनुसार आज रविवार सुबह कथित तौर पर आरोपी ने कपूरथला में निशान साहिब हटाने की कोशिश की . आरोपी को जब पकड़ने की कोशिश की गयी तो वह भागने लगा.लेकिन संगत ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. घटना के बाद कपूरथला में माहौल गर्म हो गया. इस मामले में कपूरथला गुरुद्वारा की ओर से की गयी घोषणा में कहा गया कि पुलिस और किसी भी एजेंसी को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. पंजाब पुलिस और राज्य सरकार बेअदबी के मामलों के लिए समान रूप से जिम्मेदार है. इसी क्रम में लोगों को बड़ी संख्या में जमा होने के लिए भी कहा गया. इसे भी पढ़ें : एम्स-नीति">https://lagatar.in/report-of-aiims-niti-aayog-hospitals-of-the-country-are-sick-timely-treatment-is-not-available-30-percent-deaths-occur/">एम्स-नीतिआयोग की रिपोर्ट : देश के अस्पताल बीमार! समय पर इलाज नहीं मिलता, हो जाती हैं 30 फीसदी मौतें
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी
बाबा अमरजीत सिंह के अनुसार सुबह चार बजे एक व्यक्ति ने दरबार हॉल में प्रवेश किया. प्रवेश के समय गुरु साहिब में गुरु महाराज का प्रकाश नहीं हुआ था. शोर मचने के बाद व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन संगत ने उसे पकड़ लिया. हालांकि पुलिस का कहना था कि मामला सिलेंडर चोरी का लग रहा है. गुरुद्वारा साहिब के पास पुलिस चौकी बनाई गयी है. संगत व्यक्ति को पुलिस को सौंपे जाने का विरोध कर रही थी. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. घटना के बाद एसएसपी कपूरथला समेत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें : वीएचपी">https://lagatar.in/vhp-discuss-with-mps-on-issue-of-hindutva-and-nationality-said-tribals-should-not-get-benefit-of-reservation-if-they-change-religion/">वीएचपीकी हिंदुत्व और राष्ट्रीयता के मुद्दे पर सांसदों से चर्चा, धर्म बदलने पर आदिवासियों को न मिले आरक्षण का लाभ
Leave a Comment