Ranchi: सेठ रामेश्वर लाल पोद्दार स्मृति भवन में श्री श्याम सेवा समिति, चुटिया का द्वितीय वार्षिक उत्सव शुक्रवार को हर्षोउल्सा से मनाया गया. इस दौरान श्री राम मंदिर चुटिया से श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई. इसमें महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा का निशान उठाया. रास्ते में श्याम बाबा के जयकारे लगाये. विभिन्न स्थानों पर निशान यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से की गई. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर श्री श्याम बाबा के दरबार में निशान को समर्पित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केके पोद्दार, फतेहचंद अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल, विश्वनाथ सिंघानिया, कमल अग्रवाल एवं गोपी कृष्ण अग्रवाल शामिल थे. सभी ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अतिथियों को बाबा का दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. समिति के ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार एवं धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है. यह मारवाड़ी समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है. फतेहचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा की. मुख्य यजमान प्रमोद पोद्दार, सहपत्नी पूनम पोद्दार को पूजा प्रभारी रवि गुप्ता ने श्याम बाबा की पूजा अर्चना कराई एवं बाबा को तुलसी का माला, चंदन का तिलक, गुलाब एवं इत्र से सिंगार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. भरत कुमार अग्रवाल, किशन मोदी, प्रकाश, प्रमोद कुमार पोद्दार एवं परमेश्वरी जोशी, विश्वनाथ सिंघानिया, गोपी कृष्ण अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, अमित शर्मा, हरिशंकर शर्मा, प्रदीप मोदी, राजेश, मनोज चौधरी, कमल अग्रवाल, अरुण केड़िया, दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिवकुमार केड़िया, ऋषि टिबडेवाल, विनोद अग्रवाल, पवन, किशन मोदी, पंकज सिंघानिया एवं महिला सदस्य बबीता अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, मिक्की केड़िया, ललिता केड़िया, जूली अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, परमेश्वरी जोशी, वीणा माहेश्वरी, दीपा शर्मा, उर्मिला सिंघानिया, शिखा अग्रवाल व स्वाति सिंघानिया ने भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें – चिराग">https://lagatar.in/chirag-claims-indian-alliance-will-be-destroyed-before-bihar-elections/">चिराग
पासवान का दावा, बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन हो जायेगा स्वाहा
रांची: श्याम बाबा के जयकारे के साथ निकाली गई निशान यात्रा

Leave a Comment