Search

अपनी ही पार्टी के लिए खतरा साबित हो सकते हैं निशिकांतः सुबोधकांत सहाय़

Ranchi : गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के पाकिस्तान से जुड़े बयान पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सुबोधकांत सहाय ने निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. कहा कि निशिकांत दुबे उसी तरह की बयानबाजी कर रहे हैं जैसे कि 56 इंच के सीने वाले नेता आंखें लाल करके डराते थे। लेकिन अब सबको मोतियाबिंद हो गया है और उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे की बयानबाजी से उनकी पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है और वे प्रधानमंत्री मोदी के प्रवक्ता बनकर रह गए हैं.   निशिकांत दुबे की बयानबाजी पर सवाल : जब मीडिया ने सुबोधकांत सहाय से पूछा कि उन्हें क्यों लगता है कि निशिकांत दुबे अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचा देंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि हर पार्टी की अपनी मर्यादा होती है, भले ही वह कितनी भी घटिया क्यों न हो. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि वे भी कई बार पाकिस्तान के बारे में बयान देते हैं और फिर बिरयानी खाकर वापस आ जाते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp