Search

निशिकांत दुबे ने माना, मधुपुर में हो रहा भीतरघात, कांग्रेस बोली, सांसद दे रहे हार की हैट्रिक वाला रुझान

Akshay Kumar Jha Ranchi/Madhupur:  यूपीए की सरकार बनने के बाद झारखंड में मधुपुर तीसरी ऐसा सीट है, जहां उपचुनाव हो रहा है. इससे पहले हुए दोनों उपचुनावों में यूपीए ने जीत दर्ज की है. एक तरफ गठबंधन जीत की हैट्रिक लगाने पर आमादा है,  वहीं बीजेपी हर हाल में इस सीट को अपने खाते में करने के लिए हर हथकंडा अपना रही है. दोनों तरफ से मधुपुर उपचुनाव में प्रचार को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है. दोनों तरफ से चुभने वाले बयान भी दिये जा रहे हैं. मधुपुर विधानसभा सीट गोड्डा संसदीय क्षेत्र में पड़ती है. इस वजह से सासंद निशिकांत दुबे काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. ज्यादातर दिल्ली प्रवास पर रहने वाले निशिकांत फिलहाल अपने संसदीय क्षेत्र गोड्डा में कैंप किए हुए हैं. शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ बयान जारी किया. इसके बाद राजनीतिक सरगर्मी उफान पर है. https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/nishikant-2-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

ट्वीट में हरानेवाले चेहरों और बहुरूपियों की बात की

निशिकांत दुबे ने शनिवार को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा है कि “2009 के मधुपुर विधानसभा के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी अभिषेक झा जी को हराने वाले चेहरे फिर से 2021 में सक्रिय हो गये हैं. इन बहुरूपियों को चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाना ही बेहतर है.” सांसद की बात से यह साफ है कि मधुपुर उपचुनाव में बीजेपी में भीतरघात हो रहा है. सवाल है कि यह भीतरघात कर कौन रहा है. क्या निशिकांत दुबे राज पालिवार की ओर इशारा कर रहे हैं. या फिर उनके निशाने पर कोई और है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह है कि निशिकांत दुबे राज पलिवार को पसंद नहीं करते हैं. इसलिए उनका टिकट कटा. यह भी चर्चा है कि गंगा नरायण सिंह को टिकट दिलवाने में निशिकांत दुबे का अहम किरदार है. https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/nisikant-3-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

सात अप्रैल को गठबंधन में भगदड़ मचेगीः निशिकांत

शनिवार को सांसद निशिकांत दुबे ने फेसबुक पर भी एक पोस्ट किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि “सात अप्रैल से झामुमो, कांग्रेस व राजद में जबरदस्त भगदड़ मचेगी. सभी लोग बीजेपी में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी को हर हाल में मधुपुर से जिताने के लिए कृत संकल्पित हैं.” एक तरफ जहां निशिकांत दुबे अपनी ही पार्टी में फूट की बात कर रहे हैं, वही निशिकांत दुबे यह भी दावा कर रहे हैं कि गठबंधन में फूट होने वाली है. उन्होंने फूट होने की तारीख भी तय कर दी है.

हार की हैट्रिक वाला रुझान दे रहे हैं निशिकांतः राजेश ठाकुर

निशिकांत दुबे के ट्वीट पर लगातार.इन ने उपचुनाव के लिए यूपीए समन्वय समिति के सदस्य राजेश ठाकुर से बात की. उन्होंने कहा कि निशिकांत का ट्वीट इशारा करता है कि बीजेपी हार की हैट्रिक की ओर अग्रसर है. उनकी हार सुनिश्चित है. ठाकुर ने कहा कि निशिकांत दुबे की पहले राज पालिवार से लड़ लें. बाद में गठबंधन से लड़ने का काम करें. जहां तक कि भगदड़ की बात है, तो इस तरह की बात वो करते रहते हैं. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. ऐसा वे सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए करते रहते हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि जिनके पास चुनाव लड़ने के लिए एक अदद उम्मीदवार नहीं होता है, वे दूसरे दलों के लोगों के इंतजार में ही रहते हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. गंगा नारायण सिंह इसके ताजा उदाहरण हैं. बीजेपी ने अपने ही गठबंधन के प्रत्याशी को तोड़ने का काम किया है.

झूठ बोलना बीजेपी की आदतः जेएमएम

पार्टी में टूट की बात पर जेएमएम के महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री ही झूठ बोलते हैं, तो बीजेपी के किस नेता की बात पर भरोसा किया जाये. बीजेपी वाले सोशल मीडिया पर बहुत कुछ लिखते हैं. इस तरह की झूठी बातों पर पार्टी बयान नहीं देती है. ऑथेंटिक बातों पर ही पार्टी बयान जारी करती है. https://english.lagatar.in/nia-will-investigate-chaibasa-naxalite-attack-3-soldiers-were-martyred-a-case-has-been-registered-against-33-naxalites-including-anal-da/44932/

https://english.lagatar.in/ranchi-police-released-poster-to-make-people-aware-said-cyber-criminals-blowing-money-out-of-account-by-making-savings-account-fd/44940/

https://english.lagatar.in/unique-tales-of-love-a-watchman-of-a-haunted-village-a-marina-across-the-seven-seas-and-a-50-year-old-love-story/44938/

https://english.lagatar.in/car-rider-collides-with-police-barricades-in-us-capitol-one-officer-killed-suspect-in-police-firing-also-dies/44946/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp