Ranchi: गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. सांसद ने देवघर के एम्स अस्पताल के मुद्दे पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें अपील की गई है कि देवघर एम्स अस्पताल में व्याप्त कमियों को जल्द दूर किया जाये. याचिका में कहा गया है कि एम्स का इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर पूरी तरह तैयार है, लेकिन वहां सिर्फ OPD की सुविधा ही शुरू हुई है. क्योंकि अस्पताल में पीने का पानी, वाटर सप्लायी और 24 घंटे बिजली की सुविधा नहीं उपलब्ध हुई है, और ना ही एप्रोच रोड का काम पूरा हुआ है. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-video-of-collecting-money-from-student-on-bell-based-teacher-in-jln-college-goes-viral-principal-formed-inquiry-committee/">चक्रधरपुर:
जेएलएन कॉलेज में घंटी आधारित शिक्षिका पर विद्यार्थी से पैसा वसूलने का वीडियो वायरल, प्रिंसिपल ने जांच कमेटी बनाई PIL में यह भी कहा गया है कि AIMS के अधिकारीयों ने राज्य सरकार को अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने को लेकर पत्र भी लिखा है, लेकिन उसके बाद भी देवघर एम्स को सुविधा मुहैया नहीं कराया जा रहा है. जिससे वहां समूचित इलाज की शुरुआत नहीं हो पाई है. निशिकांत ने झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय के माध्यम से उक्त जनहित याचिका दाखिल की है. बता दें कि कोरोना काल में राज्य सरकार के एक PIL के बाद ही केंद्र सरकार ने देवघर एम्स में OPD सेवा शुरू करने का निर्देश दिया था. अस्पताल बनकर तैयार होने के बावजूद वहां मरीजों का इलाज नहीं हो रहा था. जिसके विरोध में झारखंड सरकार ने अदालत की शरण ली थी. इसे भी पढ़ें-हेमंत">https://lagatar.in/now-rajasthan-and-chhattisgarh-government-are-also-taking-the-schemes-of-hemant-government-on-the-ground/">हेमंत
सरकार की योजनाओं को अब राजस्थान व छत्तीसगढ़ सरकार भी धरातल पर उतार रही [wpse_comments_template]
निशिकांत दुबे ने हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका, जानें क्या है मामला

Leave a Comment