Search

निशिकांत दुबे ने कहा, कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण, धर्म के नाम पर ठेकेदारी देकर वोट बैंक के लिए भारत का बंटवारा चाहती है

NewDelhi : भाजपा के गोड्डा(झारखंड) सांसद निशिकांत दुबे ने आज बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोला. कहा कि कांग्रेस ने 1937 में कई राज्यों में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर संविद सरकार बनाई, नतीजा 1947 में धर्म के आधार पर भारत का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान बना. मुस्लिम समुदाय को कर्नाटक में  ठेकेदारी में चार प्रतिशत के आरक्षण की घोषणा का मुद्दा  उठाते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पर्दे के पीछे से अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) की श्रेणी में मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. निशिकांत दुबे ने शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया.  इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि दुबे ने जो भावना व्यक्त की है, उस बारे में संबंधित मंत्रालय को अवगत करा दिया जायेगा.

गांधी परिवार सोरोस,USAID का गठबंधन जनता के सामने होगा

श्री दुबे ने कहा, आज फिर से कांग्रेस OBC का आरक्षण, धर्म के नाम पर ठेकेदारी(कर्नाटक) देकर वोट बैंक के लिए भारत का बंटवारा करना चाहती है. भाजपा सांसद ने कहा कि हमें नया क़ानून लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश को टुकड़ों में बांटने का सपना देखने वाले सभी लोग बेनक़ाब होंगे. गांधी परिवार सोरोस,USAID का गठबंधन जनता के सामने होगा. कहा कि भारत सरकार मुस्लिम आरक्षण के बहाने भारत का बंटवारा करने की कांग्रेस पार्टी सहित विपक्षी पार्टियों के मंसूबों से चिंतित है.

कर्नाटक बजट में सिद्धारमैया सरकार ने दो असंवैधानिक घोषणाएं की है :  तेजस्वी सूर्या  

कर्नाटक में अल्पसंख्यक कोटा विवाद पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, कर्नाटक बजट में सिद्धारमैया सरकार ने दो असंवैधानिक घोषणाएं की हैं. एक सरकारी अनुबंधों में मुसलमानों के लिए 4% धर्म-आधारित आरक्षण है. दूसरी मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कॉलोनी विकास निधि नामक नीति के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित करने की एक बहुत ही कुटिल नीति है. ये दोनों ही संविधान की भावना के खिलाफ हैं. ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने इससे कोई सबक नहीं सीखा है. कांग्रेस भारत को एक और विभाजन के रास्ते पर ले जाना चाहती है. इसका विरोध किया जाना चाहिए. कहा कि भाजपा अदालत, संसद और विधानसभा में लड़ेगी. हम राज्य के लोगों के बीच लड़ाई लड़ेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी विभाजनकारी नीतियों को लागू न किया जाये. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp