जुकरबर्ग ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि कोविड के बाद कई सरकारें 2024 में हुए चुनाव हार गयीं. इनमें भारत का नाम भी शामिल किया था.
NewDelhi : संसदीय समिति फेसबुक को समन करेगी. आईटी और कम्यूनिकेशन मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है. आरोप है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भारत के बारे भ्रामक टिप्पणी की है.
मेरी कमिटि इस ग़लत जानकारी के लिए @Meta को बुलाएगी । किसी भी लोकतांत्रिक देश की ग़लत जानकारी देश की छवि को धूमिल करती है । इस गलती के लिए भारतीय संसद से तथा यहाँ की जनता से उस संस्था को माफ़ी माँगनी पड़ेगी https://t.co/HulRl1LF4z
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 14, 2025
लोकतांत्रिक देश की गलत जानकारी देश की छवि को धूमिल करती है
भाजपा के गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा, मेरी कमेटी इस गलत जानकारी के लिए मेटा को बुलायेगी. किसी भी लोकतांत्रिक देश की गलत जानकारी देश की छवि को धूमिल करती है. इस गलती के लिए भारतीय संसद से तथा यहां की जनता से उस संस्था को माफी मांगनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि 20 से 24 जनवरी के बीच कमेटी के सामने मेटा के लोगों को पेश होना होगा. भारत को लेकर जुकरबर्ग का बयान गलत है. भारत विरोधी है.
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग के बयान को गलत बताया था
इससे पूर्व सोमवार को आईटी और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग को जवाब देते हुए उनके बयान को गलत बताया था. जुकरबर्ग ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि कोविड के बाद कई सरकारें 2024 में हुए चुनाव हार गयीं. इनमें भारत का नाम भी शामिल किया था.
उन्होंने कहा था, 2024 दुनिया भर में बहुत बड़ा चुनावी वर्ष था. भारत समेत कई देशों में चुनाव हुए. मौजूदा सरकारें मूल रूप से हर एक चुनाव हार गयी. यह किसी न किसी तरह की वैश्विक घटना है. चाहे वह इंफ्लेशन के कारण हो या कोविड से निपटने के लिए आर्थिक नीतियों के कारण… लेकिन ऐसा लगता है कि इसका वैश्विक प्रभाव पड़ा है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3