टीकाकरण : 15 से 17 साल के किशोर के टीकाकरण में रांची समेत 17 जिले रेड जोन में
राहुल ने गलत बयानबाजी कर देश को तोड़ने की साजिश की
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्र और राज्यों के संबंधों पर वक्तव्य दिया था. निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने केन्द्र और राज्य के संबंध में गलत बयानबाजी कर देश को तोड़ने की साजि़श की है. भारत में राज्य की सीमा संसद तय करती है. विधानसभा को राज्य की सीमा निर्धारित करने का अधिकार नहीं है. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bokaro-district-rewarded-for-excellent-work-in-mnrega/">बोकारो: मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने पर बोकारो जिला पुरस्कृत
संविधान का अपमान करने का आरोप
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर बाबा साहेब के संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका नहीं भारत है, जिसमें राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और नये मिले भूभाग को मिला कर देश बना है. उन्होंने राहुल गांधी को भारत का संविधान पढ़ने की भी सलाह दी और कहा कि जब आंध्र प्रदेश को काट कर तेलंगाना बनाया गया तो केंद्र में उनकी सरकार ने विधानसभा के विरोध को किस आधार पर दरकिनार कर अलग राज्य बनाया था.alt="" width="893" height="1280" />
alt="" width="898" height="1280" /> wpse_comments_template]

Leave a Comment