Search

एनआईटी जमशेदपुर को पहली बार मिली एमसीए की राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा की जिम्मेवारी

Adityapur : एनआईटी जमशेदपुर को पहली बार एमसीए की राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा संपन्‍न कराने की जिम्मेवारी मिली है. देशभर के 9 एनआईटी में 813 सीटों के लिये 4 अप्रैल से 4 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे. 20 जून को देश के 29 केंद्रों पर अभ्यर्थी ऑनलाईन एग्जाम दे सकेंगे. इसकी जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता में एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक केके शुक्ला और डीन एकेडमिक प्रो. अमरेश कुमार ने दी. इसे भी पढ़ें:  झारखंड">https://lagatar.in/umang-singhar-removed-from-the-post-of-jharkhand-congress-co-in-charge-became-co-incharge-of-gujarat/">झारखंड

कांग्रेस के सह-प्रभारी पद से हटाए गए उमंग सिंघार, बने गुजरात के सह-प्रभारी

एनआईटी जमशेदपुर में एमसीए की 115 सीट

उन्होंने बताया कि एनआईटी जमशेदपुर में एमसीए की 115 सीट हैं. यहां 5 वर्ष से एमसीए की पढ़ाई हो रही है और 90 फीसदी प्लेसमेंट का बेहतर रिकॉर्ड भी है. इस वर्ष एमसीए की एक छात्रा को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 55 लाख रुपये प्रति वर्ष के वेतनमान पर सेलेक्ट किया है जो एक रिकॉर्ड है. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 5 जुलाई को होगा, जिस पर छात्र 7 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. पढ़ाई 7 अगस्त से शुरू हो जाएगी. झारखंड में टीसीएस के रांची और जमशेदपुर केंद्र पर छात्र ऑनलाइन एग्जाम दे सकेंगे.

120 करोड़ की लागत 1300 बेड के हॉस्टल बनेंगे

एनआईटी निदेशक केके शुक्ला ने बताया कि एनआईटी के सभी छात्रों को अब कैम्पस में ही होस्टल दिए जाएंगे. कैम्पस में ही 1000 बेड के पुरुष और 300 बेड के महिला होस्टल का निर्माण 120 करोड़ की लागत से होगा, जिसका टेंडर सीपीडब्ल्यूडी को मिल चुका है. वर्तमान में कैम्पस में 3195 बेड के होस्टल मौजूद हैं जिसमें डबल सीटर कर 3725 विद्यार्थियों को एडजस्ट किया गया है. वर्तमान समय में एमसीए और पीएचडी के छात्रों को कैम्पस के होस्टल में जगह नहीं दी जा रही है. लेकिन 1300 बेड के होस्टल तैयार हो जाने पर सभी छात्रों को कैम्पस में ही रखा जाएगा. इसके अलावा कैम्पस में ही 100 सीटर डबल बेड के मैरिड होस्टल का निर्माण भी प्रस्तावित है.

चालू सत्र से इंजीनियरिंग एंड कंपीटिशनल मैकेनिज्म की पढ़ाई

निदेशक ने बताया कि एनआईटी जमशेदपुर में चालू सत्र 2022 से इंजीनियरिंग एंड कंपीटिशनल मैकेनिज्म की पढ़ाई शुरू हो रही है. यह नया कोर्स है. इसकी पढ़ाई देश के एकमात्र इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी दिल्ली में हो रही है. इस नए कोर्स के लिए 30 सीटें रखी गई हैं. ये 30 सीट सिविल औऱ मेटलर्जी इंजीनियरिंग से काट कर ली गई हैं इसलिए एनआईटी के निर्धारित सीटों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है. ये कोर्स मल्टी टैलेंटेड है इसमें ऑटोमोबाइल, स्पेस इंजीनियरिंग सहित कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-rakeshwar-pandey-again-became-the-president-of-tsdpl-workers-union-aman-became-general-secretary/">जमशेदपुर:

राकेश्वर पांडे फिर बने टीएसडीपीएल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री बने अमन
[wpdiscuz-feedback id="z5txm3osmo" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp