एनआईटी जमशेदपुर का 11वां दीक्षांत समारोह आज, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ऑफ लाइन व धर्मेंद्र प्रधान ऑनलाइन होंगे शामिल
Adityapur : झारखंड के सिविल इंजीनियरिंग का छात्र बिट्टू कुमार इस वर्ष का एनआईटी जमशेदपुर का बीटेक इंजीनियरिंग का टॉपर बना है. आंध्र प्रदेश के छात्र वाई वाहिनी पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग का टॉपर बना है. शनिवार को एनआईटी जमशेदपुर के 11वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ऑन लाइन व अर्जुन मुंडा ऑफ लाइन दीक्षांत भाषण के साथ सभी सफल छात्रों को प्रमाणपत्र देंगे. प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए निदेशक करुणेश कुमार शुक्ला व डीन एकेडमिक प्रो. अमरेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष कुल 904 छात्रों को सर्टिफिकेट मिलेगा. इनमें 587 बीटेक, 145 एमटेक, 84 एमसीए व 16 पीएचडी के छात्र होंगे. कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए करीब 400 छात्रों को प्रमाणपत्र लेने के लिए संस्थान में आमंत्रित किया गया है.

Leave a Comment