Search

नीता अंबानी ने लॉन्च किया महिलाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म हर सर्किल

LagatarDesk : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलायंस">https://www.reliancefoundation.org/">रिलायंस

फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने महिलाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म हरसर्किल लॉन्च किया. यह अपनी तरह का पहला डिजिटल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के सशक्तीकरण और वैश्विक स्तर पर महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना है. सहभागिता, नेटवर्किंग और आपसी सहयोग के लिए हरसर्किल प्लेटफॉर्म महिलाओं को एक सुरक्षित माध्यम प्रदान करेगा. इसे भी पढ़े : महिला">https://lagatar.in/womens-day-this-is-the-only-thing-that-can-be-done-and-should-be-done-here/34940/">महिला

दिवसः बस यही किया जा सकता है और यहीं किया जाना चाहिये

हरसर्किल महिलाओं से संबंधित सामग्री के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन

हरसर्किल महिलाओं से संबंधित सामग्री प्रदान करने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन होगा. यह आकर्षक और महिला विकास की सामग्री से भरपूर होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाओं को एक-दूसरे से जुड़ सकेंगी. यहां वीडियो देखें जा सकेंगे. साथ ही वित्त, कार्य, व्यक्तित्व विकास, सामुदायिक सेवा, सौंदर्य, फैशन, मनोरंजन, रचनात्मक आत्म अभिव्यक्ति के लेख पढ़े जा सकेंगे. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-release-11-volumes-of-the-manuscript-of-shrimad-bhagwat-geeta-tomorrow/34941/">पीएम

मोदी कल श्रीमद्भागवत गीता की पांडुलिपि के 11 खंड का लोकार्पण करेंगे

भारतीय महिलाओं के साथ शुरू होगा यह प्लेटफॉर्म

हरसर्किल को महिलाओं के विश्वव्यापी डिजिटल समूह के तौर पर बनाया गया है. इसकी शुरूआत भारतीय महिलाओं के साथ होगी. लेकिन दुनिया भर की महिलाओं की भागीदारी का रास्ता भी खुला रहेगा. यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो हर उम्र की महिलाएं, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र की महिलाओं की बढ़ती जरूरतों उनकी आकांक्षाओं, महत्वाकांक्षाओं और सपनों को पूरा करेगा. इसे भी पढ़े : 2021:">https://lagatar.in/the-year-2021-is-special-for-bollywood-actressesmany-women-centric-films-are-coming/34937/">2021:

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए है खास, आने वाली हैं कई महिला केंद्रित फिल्में

प्रोफाइल के अनुकूल नौकरी के अवसर भी होंगे प्राप्त

प्लेटफॉर्म पर रिलायंस का विशेषज्ञ पैनल महिलाओं को स्वास्थ्य, कल्याण, शिक्षा, उद्यमिता, वित्त, परोपकार और नेतृत्व पर मुफ्त सलाह देगा. अपस्किलिंग और जॉब सेक्शन में प्रोफाइल के अनुकूल नौकरी के अवसर भी प्राप्त होंगे. महिलाएं डिजिटल पाठ्यक्रमों के माध्यम से सफल व्यवसायी बनने के गुर भी यहां सीख सकती हैं.

हरसर्किल का सोशल नेटवर्किंग केवल महिलाओं के लिए

हरसर्किल का सोशल नेटवर्किंग केवल महिलाओं के लिए ही होगा. जबकि विडियो और आर्टिकल वाला सेक्शन सभी के लिए खुला रहेगा. सोशल नेटवर्किंग केवल महिलाओं के लिए ही आरक्षित होने के कारण महिलाएं बिना झिझक नये दोस्त बना सकेंगी. साथ ही कई तरह के सवाल पूछ सकेंगी. वित्त प्रबंधन और स्वास्थ्य संबंधी सवालों के लिए विशेष चैटरूम बनाया गया है. फिटनेस, गर्भ और पेरेंटिंग संबंधी विषयों के लिए एक विशेष हर गुड हैबिट ऐप ट्रैकर भी इसमें उपलब्ध होगा. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fire-in-truck-carrying-straw-burning-blaze/34935/">धनबाद

: पुआल लदे ट्रक में लगी आग, जलकर हुआ खाक

गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड

हरसर्किल डेस्कटॉप और मोबाइल पर खुलने वाली वेबसाइट है. यह गूगल प्ले स्टोर और माई जियो ऐप स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है. हरसर्किल में यूजर्स फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभी यह वेबसाइट अंग्रेजी में उपलब्ध है.  बाद में अन्य भारतीय भाषाओं में इसे लॉन्च किया जायेगा. इसे भी पढ़े : राफेल">https://lagatar.in/international-womens-day-2021-husbands-dream-was-to-do-politics-saw-both-family-and-politics-in-collaboration-with-mother-in-law/34912/">राफेल

बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट के मालिक फ्रांसीसी अरबपति ओलिवियर डसॉल्ट की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp