Arun kumar Garhwa: झारखंड के कई जिलों का झारखंड सरकार के द्वारा 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष की अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें गढ़वा जिले का गढ़वा जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष झामुमो गढ़वा के युवा जिला अध्यक्ष नितेश सिंह को मनोनीत किया गया है. ख़बर फैलने के बाद नितेश सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया. सुबह होते ही नितेश सिंह के आवास बरवाडीह पहुंच कर गुलदस्ता देकर व शॉल ओढ़ाकर लोगों ने बधाई दी. दूसरी ओर सोशल मीडिया, फ़ेसबुक व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम से भी लोगों ने बधाई दी. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/the-situation-in-the-country-is-deteriorating-due-to-corona-modi-said-a-meeting-should-be-called-soon-with-the-chief-ministers/">कोरोना
से देश में बिगड़ रहे हालात, मोदी बोले- मुख्यमंत्रियों के साथ जल्द बुलायी जाये बैठक नवनियुक्त 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने भी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने गढ़वा रंका विधानसभा के स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह मेरे जैसे कार्यकर्ता पर मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया है मैं उस विश्वास पर खरा उतरूंगा. आम जनता की सेवा में 24 घंटा रहूंगा. वहीं रंका रमकंडा चिनियां में भी लोगों ने खूब मिठाई बांटी. रंका प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष अहमद अली को बनाया गया और रंका प्रखण्ड के 20 सूत्री उपाध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय को बनाया गया है. चिनियां के 20 सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष मंगरु सिंह को, रमकंडा के 20 सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष राजकिशोर यादव को और श्रवण कमलापुरी को रमकंडा 20 सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसे भी पढ़ें- CoWIN">https://lagatar.in/there-will-be-change-in-cowin-portal-modis-picture-will-be-removed-from-the-certificate-in-the-election-states/">CoWIN
पोर्टल में होगा बदलाव, चुनाव वाले राज्यों में सर्टिफिकेट से हटेगी मोदी की तस्वीर [wpse_comments_template]
नितेश सिंह को बनाया गया गढ़वा जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष

Leave a Comment