Search

नीति आयोग के सीईओ बोले, इंडियन इकोनॉमी 9.2 फीसदी की दर से कर रही ग्रो, आगे भी रफ्तार रहेगी बरकरार

LagatarDesk :    नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में हिस्सा लिये. उस कार्यक्रम में उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बात की. कांत ने कहा कि भारत आज अभूतपूर्व स्तर के आर्थिक विकास और तकनीकी बदलावों को देख रहा है.

आने वाले वर्षों में वृद्धि की रफ्तार रहेगी बरकरार

अमिताभ कांत ने कहा कि  भारत की अर्थव्यवस्था 9.2 फीसदी की दर से ग्रो कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी वृद्धि की यह रफ्तार बरकरार रहेगी. कार्यक्रम में अमिताभ ने कहा कि इसी के साथ भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में तीव्र आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाले देशों में से एक हैं. इसे भी पढ़े : क्या">https://lagatar.in/will-nitish-kumar-contest-the-presidential-election-strategy-of-prashant-kishor/">क्या

नीतीश कुमार लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव? प्रशांत किशोर की रणनीति!

पांच साल में उत्पादन में 520 अरब डॉलर का होगा इजाफा

अमिताभ कांत ने सरकार के उभरते क्षेत्रों के लिये प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव यानी पीएलआई  योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएलआई योजना से अगले पांच साल में देश के उत्पादन में 520 अरब डॉलर का इजाफा होगा. इससे भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी. इसे भी पढ़े : एलआईसी">https://lagatar.in/lic-policyholders-should-update-bank-account-details-soon-so-that-there-is-no-problem-of-claim-settlement/">एलआईसी

 पॉलिसीहोल्डर्स जल्द अपडेट करा लें बैंक अकाउंट डिटेल्स, ताकि क्लेम सेटलमेंट ना हो परेशानी

सरकार ने सुधार के लिए उठाए कई कदम

अमिताभ कांत ने कहा कि देश ने दक्षता को अधिकतम करने के लिए कई उपाय किये हैं. इसके लिये सरकार ने कई सुधार किये हैं.  जिसमें जीएसटी,  इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) और  कॉरपोरेट टैक्स को कम करना आदि शामिल हैं. इसे भी पढ़े : पशुपति">https://lagatar.in/pashupati-paras-sees-god-in-pm-modi-advice-given-to-atone-for-chirag/">पशुपति

पारस को पीएम मोदी में दिखता हैं भगवान! चिराग को प्रायश्चित करने की दी नसीहत

भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में मिलेगी मदद

नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि सरकार द्वारा उठाये गये कदम से भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने ढांचागत क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए नेशनल इंफ्रा एसेट मोनेटाइजेशन पाइपलाइन और पीएम गतिशक्ति जैसे योजनाएं शुरू की है.

भविष्य में सफलता के लिये टेक्नोलॉजी को अपनाना जरूरी

अमिताभ कांत ने कहा कि भविष्य में सफलता के लिये टेक्नोलॉजी को अपनाना जरूरी है. भारत पहले ही टेक्नोलॉजी के लिये एक इकोसिस्टम तैयार करने में सफल रहा है. आज देश में 81.4 करोड़ इंटरनेट यूजर्स और 85 यूनिकॉर्न हैं. एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहते हैं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-22-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।22 FEB।।पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट।।नीतीश कराएंगे जातीय जनगणना!।।Corbevax को DCGI की मंजूरी।।पूर्वी यूक्रेन को मान्यता देने पर विचार-रूस।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp