Search

गिरिडीह जिले को नीति आयोग ने उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया 3 करोड़ का पुरस्कार

Giridih : नीति आयोग ने गिरिडीह जिले को लगातार तीसरी बार पुरस्कार से नवाजा है. इस बार जिले को वित्तीय समावेशन व कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीन करोड़ रुपये की राशि बतौर पुरस्कार दी गई है. गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और उनकी टीम की मेहनत की बदौलत जिले को यह सम्मान मिला है. इससे पहले बुनियादी ढांचा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए जिले को पुरस्कार मिल चुका है.

ऐसे खर्च होगी राशि

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए : जिले में 175 बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित हैं. इस राशि से उनके लिए मेडिकल सहायता और ब्लड बैंक की सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी. कोल्ड स्टोरेज निर्माण : किसानों के लिए 10 मीट्रिक टन क्षमता वाले चार कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे, जिससे सब्जियां और फल सुरक्षित रखे जा सकेंगे. आंगनबाड़ी बच्चों के लिए उपकरण : जिले के 2431 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के विकास के लिए मॉनिटरिंग डिवाइस की खरीद होगी. इसके साथ ही ई-लर्निंग के लिए भी राशि खर्च की जाएगी. वित्तीय समावेशन और कौशल विकास  : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि वित्तीय समावेशन के तहत स्वयं सहायता समूह (SHG) और अन्य ग्रामीण संस्थाओं को फाइनेंशियल लिंक दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत हुनरमंदों और कारीगरों को भी जोड़ा जा रहा है. यह भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/bjp-walks-out-of-the-house-minister-said-pesa-rules-are-being-finalised/">बजट

सत्रः सदन से भाजपा का वॉकआउट, मंत्री ने कहा, पेसा नियमावली को दिया जा रहा अंतिम रूप
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp