- नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक
- विकसित भारत @2047 पर हो रहा मंथन
गांधी के खिलाफ चाईबासा कोर्ट का गैर-जमानती वारंट, 26 जून को पेशी का आदेश ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल नहीं होने का किया फैसला नीति आयोग की इस महत्वपूर्ण बैठक से कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दूरी बना ली है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक से नदारद हैं. कोलकाता स्थित राज्य सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने बैठक में शामिल न होने का फैसला लिया है, लेकिन इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. ममता के अलावा कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और केरल के मुख्यमंत्री विजयन भी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. तीनों सीएम का गैरहाजिर रहना केंद्र और राज्य सरकार के बीच जारी राजनीतिक मतभेदों के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उनका यह निर्णय राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, खासकर ऐसे समय में जब केंद्र–राज्य साझेदारी की बात हो रही है.
विकासशील मुद्दों, राज्यों की भागीदारी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की संभावना गवर्निंग काउंसिल नीति आयोग की सर्वोच्च नीति निर्धारण संस्था है, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और संबंधित अधिकारी शामिल होते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष हैं. बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, रोजगार, नवाचार और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में समेकित योजनाएं तैयार करने पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा विभिन्न विकासशील मुद्दों, राज्यों की भागीदारी, नीति निर्माण, केंद्र-राज्य समन्वय और संसाधनों के बेहतर वितरण जैसे अहम विषयों पर चर्चा होने की संभावना है. यह बैठक भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर ले जाने में एक अहम कड़ी मानी जा रही है. इसे भी पढ़ें : एक्टर">https://lagatar.in/actor-mukul-dev-passed-away-many-stars-including-dara-singh-sonu-sood-expressed-grief/">एक्टरSTORY | Bengal CM Mamata Banerjee to skip NITI Aayog meeting in Delhi
READ: https://t.co/Jn1bOsWZRD">https://t.co/Jn1bOsWZRD">https://t.co/Jn1bOsWZRD
pic.twitter.com/arVbsQmhGA">https://t.co/arVbsQmhGA">pic.twitter.com/arVbsQmhGA
— Press Trust of India (@PTI_News) May">https://twitter.com/PTI_News/status/1926163523752563035?ref_src=twsrc%5Etfw">May
24, 2025
मुकुल देव का निधन, दारा सिंह, सोनू सूद समेत कई सितारों ने जताया शोक
Leave a Comment