स्वास्थ्य मेला का आयोजन, सीओ ने की लाभ लेने की अपील
alt="" width="600" height="400" /> प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अंचल अधिकारी आफताब आलम, बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रकाश बड़ाइक एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी आफताब आलम ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं व योजनाओं का लाभ जरुरतमंद व्यक्ति को मिले, इस उद्देश्य से जिला में 14 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. स्वास्थ्य मेला में विभिन्न स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लोगों को दी जाएगी. प्रखंड स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, कुष्ठ नियंत्रण, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, टीबी नियंत्रण, परिवार कल्याण, मलेरिया, मोतियाबिंद जांच, ईएनटी जांच, अंधापन की रोकथाम, धूम्रपान और तंबाकू उत्पाद के सेवन के दुष्प्रभाव, कैंसर नियंत्रण के लिए जागरुकता, व्यक्तिगत व पर्यावरणीय स्वच्छता, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पुर्नवास, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, युनानी, होम्योपैथी इत्यादि सेवाएं प्रदान की जा रही है. स्वास्थ्य मेला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य मेला का लाभ लेने की अपील की. अतिथियों ने स्वास्थ्य मेले में लगे स्टॉलों का अवलोकन कर जानकारी ली. इस दौरान प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डॉ. प्रकाश बड़ाइक, डॉ. अमरनाथ प्रसाद, डॉ. सुरेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, अमित कुमार, एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार, गुलाम कुरैशी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : रन">https://lagatar.in/ranchi-ran-for-eye-donation-in-run-for-vision/">रन
फॉर विजन में नेत्रदान के लिए दौड़ी रांची [wpse_comments_template]
Leave a Comment