गिरिडीह में धूमधाम से मना झामुमो का स्थापना दिवस
Giridih : गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 52वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शरीक हुए. समारोह में पूरे जिले से बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की नीति आयोग ने अपनी रिपोर्टर में देश के चार बेहतर राज्यों में झारखंड को शामिल किया है. विपक्षी दल नीति आयोग की रिपोर्ट से चुभन महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सबल बनाने और उन्हें अपने पैर खड़ा होने के योग्य बनाने के लिए कृत संकल्पित है. यही कारण है कि राज्य के बजट की आधी राशि महिलाओं के विकास पर खर्च की जा रही है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभी योग्य महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करने की अपील की. कहा कि यह दुखद है कि मैया सम्मान योजना में कई पुरुष राशि हड़प रहे हैं. इस तरह की घटना से राज्य का विकास कैसे होगा?
रांची नहीं, गांव-देहात से चल रही सरकार

सीएम ने कहा कि यह सरकार रांची से नहीं, गांव-देहात से चल रही है. अधिकारी पंचायत में कैंप लगाकर गरीबों का काम कर रहे हैं. पूर्व में पेंशन चंद लोगों को दी जाती थी, पर अब सभी योग्य लोगों को पेंशन मिल रही है. केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे कोयले से पूरा देश रोशन हो रहा है, लेकिन केंद्र सरकार हमारी हिस्सेदारी नहीं दे रही है.अब ऐसा नहीं चलेगा. हक के लिए संघर्ष करना होगा. कहा कि 25 साल का झारखंड अब दौड़ेगा. राज्य की जनता एक हो जाए तो हक मारने वाले लोगों को यहां से भगाना पड़ेगा. केंद्र सरकार राज्य की योजनाओं को दूसरे राज्यों में लागू कर रही है, लेकिन चुनाव के वक्त जनता से किए वादों को भूल गई. केंद्र सरकार का काम राज्य में धरातल पर नहीं दिख रहा है.
जिले के लोगों ने बेटी जैसा प्यार दिया : कल्पना
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की बहू को यहां के लोगों ने बेटी समझ कर प्यार दिया. जिसके लिए आजीवन ऋणी रहूंगी. नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जिस पौधा को 51 साल पूर्व शिबू सोरेन ने रोपा था, वह आज विशाल वृक्ष का रूप ले लिया है. राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद पार्टी में कल्पना सोरेन के रूप में बड़ी नेत्री का उभार हुआ है. इससे भाजपा पश्चाताप कर रही होगी. समारोह को पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, केदार हाजरा, बेबी देवी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता गिरिडीह जिला झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह ने की.
यह भी पढ़ें : CBI ने रेलवे की विभागीय परीक्षा में पेपर लीक का किया भंडाफोड़
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3