Search

नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, ऑफिस के बाहर बढ़ायी गयी सुरक्षा

LagatarDesk : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फिर जान से मारने की धमकी मिली है. नागपुर स्थित गडकरी के जनसंपर्क संपर्क कार्यालय में आज सुबह दो बार धमकी भरा कॉल आये. कॉल करने वाले ने अपना नाम जयेश कांथा उर्फ जयेश पुजारी बताया. कॉल करके बोला गया कि पिछली बार जो नहीं हुआ वो अब हो जाेगा. तब 100 करोड़ मांगे थे वो नहीं दिये, अब 10 करोड़ तो दे दो. फिर से धमकी भरे कॉल आने ने पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी है. (पढ़ें, राहुल">https://lagatar.in/what-did-sambit-patra-say-about-rahul-gandhi-compared-with-mir-jafar-said-will-have-to-apologize-in-parliament/">राहुल

गांधी के बारे में यह क्या बोल गये संबित पात्रा…मीर जाफर से तुलना की…कहा, संसद में माफी मांगनी होगी)

पुलिस जांच में पता चला कि लड़की के नंबर से आया है कॉल 

नागपुर डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर एक लड़की का है. जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है, उसका एक दोस्त जेल में है. पुलिस जांच कर रही है कि कॉल जयेश पूजारा ने किया है या उसके दोस्त ने किया था.

14 जनवरी को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

इस संबंध में गडकरी के ऑफिस की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गयी है. शिकायत के बाद गडकरी के ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले 14 जनवरी को भी गडकरी के कार्यालय में बेलगाम जेल में बंद जयेश पुजारी के नाम से धमकी भरा फोन किया गया था. नितिन गडकरी को कॉल करके 100 करोड़ रुपये की मांग की थी. उसने मांग नहीं माने जाने पर बम से उड़ाने की धमकी दी. कॉल करने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताया था. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-hearing-in-hc-on-bail-of-naxalite-leader-prashant-bose-who-was-rewarded-with-one-crore/">रांची

: एक करोड़ के इनामी रहे नक्सली नेता प्रशांत बोस की बेल पर HC में हुई सुनवाई
[wpse_comments_template]        
Follow us on WhatsApp