Search

हाइड्रोजन कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, Mirai कार को बताया भारत का भविष्य

LagatarDesk : भारत की सड़कों पर जल्द हाइड्रोजन कारें चलती नजर आयेंगी. आज केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हाइड्रोजन कार में संसद भवन पहुंचे. स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली यह कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. केंद्रीय मंत्री ने पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों से काफी प्रदूषण भी होता है. ऐसे में यह कार भारत का भविष्य होगा.

मिराई कार का मतलब ही है भविष्य

नितिन गडकरी ने बताया कि यह कार जल्द ही भारत में आयेगी. इससे देश में एक बड़ी क्रांति होगी. आयात कम होगा और हमारा आत्मनिर्भर भारत का सपना निश्चित रूप से साकार होगा. गडकरी ने इस कार को यूं ही भारत का फ्यूचर नहीं बताया. दिलचस्प बात यह है कि कार के नाम का मतलब भी यही है. जापानी भाषा के ‘मिराई’ शब्द का अर्थ फ्यूचर यानी भविष्य होता है. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-the-body-of-the-laborer-was-found-in-the-flat-the-person-of-the-insurance-company-was-assaulted-on-tuesday/">बेरमो

: फ्लैट में मिला मजदूर का शव, मंगलवार को बीमा कंपनी के व्यक्ति से हुई थी मारपीट

हाइड्रो फ्यूल सेल कार से नहीं होगा प्रदूषण

नितिन गडकरी ने कहा कि यह कार पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है. इससे किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल इंजन वाली कारों से प्रदूषण फैलता है. लेकिन हाइड्रो फ्यूल सेल कार से बिलकुल भी प्रदूषण नहीं होगा. गडकरी ने आगे कहा कि भारत सरकार ने 3000 करोड़ का मिशन शुरू किया है. जल्द ही भारत हाइड्रोजन का निर्यात करने वाला देश बन जायेगा. इसे भी पढ़े : 27">https://lagatar.in/27-lakh-vs-22-crore-votes-prashant-kishor-explained-the-maths-it-will-take-20-years-for-kejriwal-to-take-on-the-bjp/">27

लाख बनाम 22 करोड़ वोट, प्रशांत किशोर ने गणित समझाया, केजरीवाल को भाजपा का मुकाबला करने में लगेंगे 20 साल…

कार में लगा है एडवांस फ्यूल सेल

हाइड्रोजन कार को टोयोटा कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है. कार में एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है. यह एडवांस सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है. इसी बिजली से कार चलती है. उत्सर्जन के रूप में इस कार से सिर्फ पानी निकलता है. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-tender-process-underway-for-repair-of-two-roads-1-crore-14-lakh-will-be-spent-in-repairing-the-roads/">बोकारो

:  दो सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी, रास्तों को ठीक करने में खर्च होंगे 1 करोड़, 14 लाख [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp