: भाजपा विधायक टी राजा सिंह गिरफ्तार, पैगंबर पर विवादित बयान देने का आरोप
गडकरी ने कहा, भारत में निर्माण क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है.
इस अवसर पर गडकरी ने आरएसएस के विचारक दिवंगत दत्तोपंत ठेंगड़ी को याद किया. कहा कि ठेंगड़ी जी कहा करते थे कि हर राजनेता अपने अगले चुनाव के बारे में सोचता है. वह सोचता है इस चुनाव के बाद अगला चुनाव कब आयेगा. भाजपा संसदीय बोर्ड से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हटाये जाने के बाद से ही इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. गडकरी ने कहा कि भारत में निर्माण क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है. लेकिन इसके लिए हमें विश्व की नयी तकनीक को अपनाना होगा. कहा कि हमें निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के ऑप्शन भी खोजने होंगे ताकि गुणवत्ता से समझौता किये बिना परियोजना की लागत को कम किया जा सके. इसे भी पढ़ें : गया">https://lagatar.in/gaya-non-hindu-entered-vishnu-pad-temple-with-cm-for-the-first-time-ruckus-due-to-muslims-departure/">गया: विष्णु पद मंदिर में सीएम के साथ पहली बार गैर हिंदू ने किया प्रवेश, मुस्लिम के जाने से बवाल
पैसे की कोई कमी नहीं,बैंक उधार देने को तैयार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सच कहूं तो हमारे पास पैसे की कोई परेशानी नहीं है. बैंक जितना चाहें उतना उधार देने को तैयार हैं. यह मानसिकता का सवाल है. पैसा कोई समस्या नहीं है, लेकिन अफसोस की बात है कि विकास काम समय पर पूरा नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता परियोजना को पूरा करना है. योजनाओं को समय पर किस तरह पूरा किया जायेगा, इसका ध्यान सभी को रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके विभाग के काम पूरे भारत में सफलता पूर्वक चल रहे हैं. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/aruna-rai-and-yogendra-yadav-will-support-rahul-gandhi-in-bharat-jodo-yatra-said-rahul-this-is-a-long-fight-to-unite-the-country/">भारतजोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का साथ देंगे अरुणा राय और योगेंद्र यादव, बोले राहुल, यह देश को जोड़ने की लंबी लड़ाई है

Leave a Comment