इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-said-we-are-in-support-of-stopping-black-money-and-money-laundering-but-it-is-necessary-to-consider-two-rules-of-the-act/">SCकुछ मीडिया संस्थानों और व्यक्तियों द्वारा चलाये जा रहे झूठे अभियान की सच्चाई। pic.twitter.com/O7v3MikOYP
">https://t.co/O7v3MikOYP">pic.twitter.com/O7v3MikOYP
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) August">https://twitter.com/OfficeOfNG/status/1562727707557113856?ref_src=twsrc%5Etfw">August
25, 2022
ने कहा, हम काला धन और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के समर्थन में, पर एक्ट के दो नियमों पर विचार जरूरी, केंद्र सरकार को नोटिस भेजा
कहा जा रहा है कि उनकी सरकार(मोदी) व पार्टी से अनबन चल रही है
यह कहा जा रहा है कि उनकी सरकार(मोदी) व पार्टी से अनबन चल रही है. इन सभी अटकलों को नितिन गडकरी ने खारिज कर दिया है. गडकरी ने ट्वीट कर संकेत दिया है कि वे नापाक व मनगढंत खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सरकार और पार्टी के हित में कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. नितिन गडकरी ने ट्वीट किया कि आज एक बार फिर, मुख्यधारा के मीडिया, सोशल मीडिया के कुछ वर्गों और विशेष रूप से कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ नापाक और मनगढ़ंत अभियान जारी रखने का प्रयास किया. बिना संदर्भ के मेरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिये गये भाषणों को गढ़ा गया. इसे भी पढ़ें : कच्चे">https://lagatar.in/the-price-of-crude-oil-again-caught-fire-the-price-crossed-100-petrol-and-diesel-could-be-expensive/">कच्चेतेल के दाम में फिर लगी आग, कीमत 100 डॉलर के पार, महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
भाषण का यूट्यूब लिंक साझा किया
नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक पुस्तक के विमोचन समारोह में दिये गये अपने भाषण की एक यूट्यूब लिंक ट्वीट के साथ साझा की. कहा कि इस भाषण का सोशल मीडिया में चुनिंदा ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कही गयी बातों को कांटछांट कर इस तरह कहा गया, जैसे गडकरी कह रहे हों कि उन्हें संसदीय बोर्ड से हटाये जाने या अपना पद खोने की कोई परवाह नहीं है.नितिन गडकरी ने विरोधियों को चेताया
नितिन गडकरी ने कहा कि वे ऐसे दुर्भावनापूर्ण हथकंडों से कभी प्रभावित नहीं हुए. उन्होंने चेताया कि यदि ऐसी शरारतें जारी रहीं तो वे सरकार, पार्टी व लाखों मेहनती कार्यकर्ताओं के व्यापक हित में ऐसे तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे. जान लें कि गडकरी ने अपने ट्वीट को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भी टैग किया है.संजय सिंह कहा था, भाजपा में बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही है
नितिन गडकरी द्वारा पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दिये गये बयान को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कांटछांट वाला वीडियो को ट्वीट किया था. सवाल किया था कि गडकरी ऐसा क्यों कह रहे हैं? इसके बाद उन्होंने आज गुरुवार सुबह ट्वीट किया, बीजेपी में बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही है. गडकरी की सफाई ऐसे समय में आयी है, जब एक प्रमुख अखबार ने भाजपा के उच्चपदस्थ सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट में कहा गया है किपार्टी के पूर्व अध्यक्ष(गडकरी) को आउट ऑफ टर्न और बेबाक टिप्पणी करने की प्रवृत्ति के कारण भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाया गया. इसका जवाब देते हुए गडकरी ने ट्वीट किया कि वे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दिये गये अपने असल भाषण का लिंक साझा कर रहे हैं, ताकि पूरी बात स्पष्ट हो जाये. [wpse_comments_template]आख़िर ऐसा क्यों बोले नितिन गडकरी जी? BJP बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही है। pic.twitter.com/woHE4mhNcn
">https://t.co/woHE4mhNcn">pic.twitter.com/woHE4mhNcn
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August">https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1562678547063652354?ref_src=twsrc%5Etfw">August
25, 2022
Leave a Comment