Search

नितिन गडकरी ने ट्वीट कर उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर प्रचारित करने पर चेताया, कानूनी कार्रवाई के संकेत दिये

NewDelhi ∶ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज गुरुवार को कहा कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर प्रचारित किया जा रहा है. इसके लिए गडकरी ने विरोधियों पर निशाना साधा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए नापाक और मनगढ़ंत अभियान चलाया जा रहा है. गडकरी को पिछले सप्ताह भाजपा संसदीय बोर्ड से हटा दिये जाने के बाद उनके द्वारा दिये गये बयानों को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-said-we-are-in-support-of-stopping-black-money-and-money-laundering-but-it-is-necessary-to-consider-two-rules-of-the-act/">SC

ने कहा, हम काला धन और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के समर्थन में, पर एक्ट के दो नियमों पर विचार जरूरी, केंद्र सरकार को नोटिस भेजा

कहा जा रहा है कि उनकी सरकार(मोदी) व पार्टी से अनबन चल रही है

यह कहा जा रहा है कि उनकी सरकार(मोदी) व पार्टी से अनबन चल रही है. इन सभी अटकलों को नितिन गडकरी ने खारिज कर दिया है. गडकरी ने ट्वीट कर संकेत दिया है कि वे नापाक व मनगढंत खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सरकार और पार्टी के हित में कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. नितिन गडकरी ने ट्वीट किया कि आज एक बार फिर, मुख्यधारा के मीडिया, सोशल मीडिया के कुछ वर्गों और विशेष रूप से कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ नापाक और मनगढ़ंत अभियान जारी रखने का प्रयास किया. बिना संदर्भ के मेरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिये गये भाषणों को गढ़ा गया. इसे भी पढ़ें : कच्चे">https://lagatar.in/the-price-of-crude-oil-again-caught-fire-the-price-crossed-100-petrol-and-diesel-could-be-expensive/">कच्चे

तेल के दाम में फिर लगी आग, कीमत 100 डॉलर के पार, महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल

भाषण का यूट्यूब लिंक साझा किया

नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक पुस्तक के विमोचन समारोह में दिये गये अपने भाषण की एक यूट्यूब लिंक ट्वीट के साथ साझा की. कहा कि इस भाषण का सोशल मीडिया में चुनिंदा ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कही गयी बातों को कांटछांट कर इस तरह कहा गया, जैसे गडकरी कह रहे हों कि उन्हें संसदीय बोर्ड से हटाये जाने या अपना पद खोने की कोई परवाह नहीं है.

नितिन गडकरी ने विरोधियों को चेताया

नितिन गडकरी ने कहा कि वे ऐसे दुर्भावनापूर्ण हथकंडों से कभी प्रभावित नहीं हुए. उन्होंने चेताया कि यदि ऐसी शरारतें जारी रहीं तो वे सरकार, पार्टी व लाखों मेहनती कार्यकर्ताओं के व्यापक हित में ऐसे तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे. जान लें कि गडकरी ने अपने ट्वीट को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भी टैग किया है.

संजय सिंह कहा था, भाजपा में बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही है

नितिन गडकरी द्वारा पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दिये गये बयान को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कांटछांट वाला वीडियो को ट्वीट किया था. सवाल किया था कि गडकरी ऐसा क्यों कह रहे हैं? इसके बाद उन्होंने आज गुरुवार सुबह ट्वीट किया, बीजेपी में बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही है. गडकरी की सफाई ऐसे समय में आयी है, जब एक प्रमुख अखबार ने भाजपा के उच्चपदस्थ सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट में कहा गया है किपार्टी के पूर्व अध्यक्ष(गडकरी) को आउट ऑफ टर्न और बेबाक टिप्पणी करने की प्रवृत्ति के कारण भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाया गया. इसका जवाब देते हुए गडकरी ने ट्वीट किया कि वे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दिये गये अपने असल भाषण का लिंक साझा कर रहे हैं, ताकि पूरी बात स्पष्ट हो जाये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp