Search

19 को नितिन गडकरी करेंगे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन

Ranchi :   राजधानी के बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन 19 जून को होगा. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे. इस बात की जानकारी रांची सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दी.

 

सांसद संजय़ सेठ ने बताया कि नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें परियोजना की प्रगति की जानकारी दी और उद्घाटन की तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया. गडकरी ने 19 जून को उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सहमति प्रदान की.

 

चार दशकों से  ट्रैफिक जाम से जूझ रहे शहर वासियों को मिलेगी निजात : संजय सेठ ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से पिछले चार दशकों से  ट्रैफिक जाम से जूझ रहे शहर वासियों को निजात मिलेगी. कहा कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. फिनिशिंग, लाइटिंग और सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में है.

 

जल्द शुरू होगी लोकार्पण समारोह की तैयारी : सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह सिर्फ एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि रांची के लाखों नागरिकों को सुविधा और सम्मान देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.  जल्द ही लोकार्पण समारोह की तैयारी शुरू कर दी जाएगी. इस परियोजना के पूरा होने से रांची की तस्वीर बदल जाएगी और लोगों को एक नए और सुव्यवस्थित शहर का अनुभव होगा.

 

 

कैसे बदलेगी रांची की तस्वीर : रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर झारखंड का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर है, जिसकी लंबाई 3.76 किलोमीटर है. इसके चालू होने से न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि वाहनों की आवाजाही भी सुगम होगी.इससे शहरवासियों को समय और ईंधन दोनों की बचत होगी

 

 लोगों को क्या मिलेगी राहत ?

 

- ट्रैफिक जाम से मुक्ति : रातू रोड क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा.

- समय और ईंधन की बचत: वाहनों की आवाजाही सुगम होने से लोगों का समय और ईंधन दोनों बचेगा.

- शहर की सुंदरता बढ़ेगी : एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे सर्विस रोड और मीडियन में पौधारोपण किया जा रहा है, जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp