Search

नितिन कामत और निखिल कामत की सैलरी 100 करोड़! स्टार्टअप में सबसे अधिक वेतन पाने वाले डायरेक्टर बने

LagatarDesk : शेयर बाजार के जरिये लोगों को कमाई कराने के लिए बाजार में कई तरह के प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. एंजल ब्रोकिंग, जेरोधा,">https://zerodha.com/">जेरोधा,

शेयरखान जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भारत में ज्यादा ही लोकप्रिय है. ये प्लेटफॉर्म लोगों को शेयर बाजार से कमायी तो कराते ही है. लेकिन क्या आपको पता है कि इनके फाउंडर्स और प्रमोटर्स कितना कमाते हैं. देश के सबसे लोकप्रिय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म  जेरोधा ब्रोकरेज फर्म की बात करें तो इनके डायरेक्टर की सैलरी करोड़ों में है. स्टार्टअप कंपनियों के डायरेक्टर में नितिन कामत और निखिल कामत की सैलरी सबसे अधिक है.

कंपनी के तीनों डायरेक्टर की सालाना सैलरी 300 करोड़

इनट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन कामत और निखिल कामत की सालाना सैलरी 100 करोड़ रुपये हो गयी है. सीमा पाटिल को हाल ही में जेरोधा का Whole-time डायरेक्टर  नियुक्त किया गया है. सीमा पाटिल की सालाना सैलरी भी 100 करोड़ रुपये होगी. सभी की बेसिक सैलरी 4.17 करोड़ रुपये प्रति माह होगी. इसके अलावा उन्हें Inventive और Allowances के रूप में प्रति माह 4.17 करोड़ मिलता है. वहीं तीनों की सालाना सैलरी करीब 300 करोड़ रुपये होगी. इस तरह तीनों देश के सबसे अधिक सैलरी वाले स्टार्टअप डायरेक्टर बन गये हैं.

2010 मे हुई थी जरोधा ब्रोकरेज फर्म की स्थापना

जेरोधा ब्रोकरेज फर्म बैगलुरु बेस्ड ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो लोगों को शेयर बाजार के जरिये कमायी कराता है. इसकी स्थापना 2010 में हुई थी. यह रिटेल और इंस्टीट्यूशनल दोनों ही तरह की ब्रोकिंग सेवाएं देती है. इसके अलावा यह म्यूचुअल फंड, कमोडिटी और बॉन्ड में निवेश की भी सुविधा देती है. इस प्लेटफॉर्म पर निवेशक इक्विटी मार्केट पर डिलिवरी और इंट्रा डे में ट्रेडिंग करते हैं.

कंपनी की वैल्यू एक साल में हुई दोगुनी

जेरोधा ने 10 साल में तेजी से तरक्की की है. 10 साल में कंपनी की वैल्यू 2 अरब डॉलर हो चुकी है.आपको बता दें कि जीरोधा की वैल्यू केवल 1 साल में दोगुनी हो गयी है. कंपनी के फाउंडर नितिन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कंपनी 150-200 करोड़ रुपये की एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्लान बायबैक करने की योजना पर काम कर रही है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp