Ranchi : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी जो राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार में थे, अब राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किये गये है. वही योजना एवं विकास विभाग के सचिव राहुल शर्मा अब राज्यपाल के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं पर्यटन निदेशक के पद पर कार्यरत राहुल कुमार सिन्हा को रांची डीसी नियुक्त किया गया है. पलामू डीसी शशि रंजन रांची नगर निगम के नगर आयुक्त नियुक्त किये गये हैं. कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इस बाबत शनिवार देर रात एक अधिसूचना जारी की है. पढ़ें – सुबह की न्यूज डायरी।।10 जुलाई।। पीएम से मिले शिंदे, विकास का वादा।। पंकज मिश्रा समेत 15 को ईडी का समन।। केंद्र पर बिफरे सुप्रियो, कोयला को लेकर वार।। शिंजो आबे को नहीं, इसको मारना चाहता था हमलावर।। रहें सतर्क, कोरोना से रांची में बुजुर्ग की मौत।। श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने स्टेडियम को क्यों घेरा।। समेत कई खबरें और वीडियो।।
जानें किन अधिकारियों का कहां हुआ है तबादला
- श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो अब दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त बनाये गये हैं.
- श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची के निदेशक के श्रीनिवासन अपने कार्यों के साथ श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग के सचिव के पद पर भी रहेंगे.
- उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह को उत्पाद आयुक्त नियुक्त किया गया है.
- उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त अपने कार्यों के साथ संथाल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त का काम देखेंगे.
- रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार आदिवासी कल्याण आयुक्त नियुक्त किया गया है.
- उत्पाद आयुक्त अमित कुमार अब खान विभाग के निदेशक बनाये गये हैं.
- लातेहार उपायुक्त अबु इमरान चतरा के उपायुक्त नियुक्त किये गये हैं.
- रांची डीसी छवि रंजन समाज कल्याण में निदेशक बनाये गये हैं.
- समाज कल्याण निदेशक ए डोडे को पलामू उपायुक्त नियुक्त किया गया है.
- झारखंड ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के परियोजना निर्देशक भुवनेश प्रताप सिंह अब अपने कामों के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अभियान निर्देशक आदित्य कुमार आनंद नगर विकास एवं आवास विभाग में नगरीय प्रशासन नियुक्त किये गये हैं.
- खेलकूद निर्देशक जीशान कमर को गोड्डा का उपायुक्त नियुक्त किया गया है.
- गोड्डा डीसी भोर सिंह यादव लातेहार के उपायुक्त नियुक्त किये गये हैं.
- चतरा उपायुक्त अंजली यादव पर्यटन निदेशक बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें – जीएसटी के अलावा कुछ भी नहीं लेते हैं : प्रदीप सिंह