में विपक्षी दल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देने पर कर रहे विचार)
विपक्षी दलों की बैठक के कारण 18 जुलाई को नहीं हुई थी कैबिनेट बैठक
बता दें कि बिहार कैबिनेट की बैठक पिछले सप्ताह 18 जुलाई को ही होने वाली थी. लेकिन बैंगलुरु में 17-18 जुलाई को विपक्षी दलों ने बैठक आयोजित की थी. जिसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए हैं. सीएम और डिप्टी सीएम के बैंगलुरु में होने की वजह से कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गयी थी. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teacher-molesting-schoolgirl-villagers-gherao-pithoria-police-station/">शिक्षकपर छात्राओं से छेड़खानी मामला : ग्रामीणों ने पिठोरिया थाना का किया घेराव, आरोपी पर कार्रवाई की मांग
महंगाई भत्ते, सड़क निर्माण सहित 17 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर
बता दें कि इससे पहले बिहार कैबिनेट की बैठक 13 जुलाई को आयोजित की गयी थी. इस बैठक में कुल 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. पिछली बैठक में पंचम और छठे वित्त आयोग से वेतन पा रहे कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया था. इसके अलावा मीठापुर महुली एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए 500 करोड़ की स्वीकृत दी गयी थी. इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताओं पर कैबिनेट ने मुहर लगायी थी. इसे भी पढ़ें : डीजीपी">https://lagatar.in/on-orders-dgp-11-sub-inspectors-and-7-asis-were-posted-in-jharkhand-ats/">डीजीपीके आदेश पर झारखंड एटीएस में पदस्थापित किए गए 11 सब इंस्पेक्टर व 7 एएसआई [wpse_comments_template]
Leave a Comment